हर कोई चहरे की खूबसूरती को बढ़ाने की ख्वाहिश रखता हैं। ऐसी ही ख्वाहिश एक युवती को भारी पड़ गई और इसके चक्कर में उसे दोनों टांगे गंवानी पड़ी। यह हैरान करने वाला मामला इस्तानबुल का हैं जहां 25 वर्ष की सेविंक सेक्लिक ने अपने चहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नाक छोटी कराने के लिए 'नोज़ रिडक्शन सर्जरी' करवाई। यह सर्जरी युवती के पैर गंवाने का कारण बनी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 मई 2014 को लगभग दो घंटे तक चले ऑपरेशन के पश्चात् उसकी स्थिति ठीक थी तो चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया। घर जाकर सेंविंक को बुखार चढ़ने लगा। हालांकि हॉस्पिटल इस बात पर जोर देता रहा कि उसकी स्थिति ठीक है। एक हफ्ते पश्चात् जब वो डॉक्टर्स से मिलने हॉस्पिटल पहुंची तो वहां उपस्थित सभी कर्मचारियों को हटा दिया गया था।
लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉस्पिटल वालों ने उससे कहा कि सभी लक्षण साधारण हैं तथा डरने की कोई बात नहीं है। सर्जरी के पश्चात् अक्सर इस प्रकार के लक्षण सामने आते हैं। हालांकि चिकित्सकों के आश्वासन के बाद भी उसकी स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती ही रही।
सेविंक के भाई जिसका नाम मीडिया रिपोर्ट्स में उजागर नहीं किया गया है, उन्होंने बताया, 'सर्जरी के पश्चात् खाना-पीना छूटने से उसकी बहन निरंतर बीमार रहने लगी थी। उसकी टांगों का रंग काला पड़ चुका था। स्थिति बेहद अधिक गंभीर होने के पश्चात् उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।'
इमरजेंसी चिकित्सकों ने 9 जून को परिवार वालों से कहा कि सेविंक ब्लड पॉयजनिंग की दिक्कत से जूझ रही है। अब उसकी जान बचाने के लिए पैर काटने के अतिरिक्त दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है। आखिरकार सेविंक की जान बचाने के लिए चिकित्सकों को उसके घुटनों से नीचे तक पैर काटने ही पड़े।