वायरल हो रहा महिला शिक्षक का यह जुगाड़ू आइडिया, मिल रही वाहवाही

कोरोना महामारी के चलते सभी शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं और शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही हैं। जहाँ यह बच्चों के लिए नई तकनीक बनी हैं तो टीचर्स के लिए भी नया अनुभव हुआ हैं और इसके लिए उन्हें भी कई परेशनियां उठानी पड़ी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर का जुगाड़ू आइडिया बहुत वाहवाही लूट रहा हैं जिसमें उन्होनें ऑनलाइन क्लास के लिए हैंगर, कुर्सी, कपड़े की कतरन से ट्राइपॉड बना दिया। शिक्षिका के इस जुगाड़ की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर हो रही है, लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं।

भारतीय वन सेवा की अधिकारी सुधार रमन ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'इस तस्वीर में बहुत अधिक सकारात्मकता और उम्मीद है। कैमिस्ट्री की इस टीचर का कमिटमेंट देखिए।' शिक्षिका मौमिता बी ने तकरीबन एक हफ्ते पहले इस वीडियो को लिंक्डइन पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'क्योंकि मेरे पास ट्राइपॉड नहीं था इसलिए मैंने अपने घर से ऑनलाइन क्लास लेने के लिए भारतीय जुगाड़ बना दिया।'

उन्होंने अपने फोन को कपड़े टांगने वाले हैंगर से बांध दिया। उन्होंने इसे रस्सी के सहारे प्लास्टिक की कुर्सी और छत से बांध दिया और इस तरह ट्राइपॉड तैयार किया। लिंक्डइन पर उनका ये वीडियो वायरल हो गया है। ये वीडियो दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 600 से अधिक लोगों ने इस पर टिप्पणी भी की है। लिंक्डइन पर एक यूजर ने लिखा, 'मैडम, इसे देखकर हमने ये समझा और सीखा है कि संसाधनों का रोना कभी भी समस्या को नहीं सुलझाता। अगर हमारे पास उसे करने की प्रेरणा है तो समस्या खुद ब खुद सुलझ जाएगी।' मौमिता ने भी यूजर्स को जवाब देते हुए लिखा है, 'मेरा एकमात्र मकसद क्लासरूम का माहौल तैयार करना था, ताकि बोर्ड के जरिये छात्रों को ऐसा माहौल दे सकूं कि उन्हें फायदा हो।'

ट्विटर पर भी शिक्षिका के इस जुगाड़ की खूब तारीफ हो रही है। एक ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे नहीं पता कि ये कहां हुआ और किसने किया, लेकिन इस तस्वीर ने मेरा दिन बना दिया। एक टीचर उपलब्ध संसाधनों के दम पर ऑनलाइन क्लास ले रही है। इस तस्वीर में कितना जुनून दिखाई दे रहा है।' निशा राय नाम की एक यूजर ने लिखा है, 'जहां चाह है, वहां राह है।' जेम्स कैंडी ने ट्वीट किया, 'इस संकल्प को सलाम।'