अस्पताल में जब भी कभी ऑपरेशन (Operation) होता हैं तो मरीज को बेहोश कर दिया जाता हैं ताकि बिना किसी समस्या के ऑपरेशन किया जा सकें। लेकिन क्या आपने कभी यह सुना हैं कि ऑपरेशन के दौरान मरीज पकौड़े बनाता रहा। जी हाँ, ऐसा ही कुछ हुआ हैं इटली (Italy) के एंकोना में जहाँ दिमाग की सर्जरी के दौरान महिला पकौड़े बनाती रही। अब ऐसा क्यों हुआ आइये जानते हैं इसके बारे में।
ये घटना अजींडा ओसपेडाली रियूनिटी हॉस्पिटल की है। न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के डॉ। रॉबर्टो ट्रिगनानी ने ये ऑपरेशन करने से पहले महिला मरीज से कहा था कि इस दौरान उन्हें जागना पड़ेगा। तभी बुजुर्ग महिला ने कहा कि वह खुद को काम में व्यस्त रखकर ऑपरेशन करा सकती हैं। महिला ने ढाई घंटे चले ऑपरेशन के दौरान 90 ऑलिव एपरीटिफ्स यानी पकौड़ें बना डालें। ये देखकर मेडिकल स्टॉफ भी हैरान थे।डॉक्टरों ने बताया कि अगर सर्जरी के दौरान महिला सो जाती या उन्हें बेहोश किया जाता तो उन्हें पैरालिसिस का अटैक आ सकता था। इससे उनकी जान भी जा सकती थी। जबकि होश में रहने से ये खतरा काफी कम रहता है। मरीज को पकौड़े बनाने में दिक्कत न हो इसके लिए मरीज के बेड के पास पकौड़े बनाने की टेबल और सामग्री रखी गई। जिस पर महिला ने आसानी से पकौड़े बनाएं। मालूम हो कि ऐसी ही एक सर्जरी लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में 53 वर्षीय डैगमार टर्नर की हुई थी। उन्होंने खुद को होश में रखने के लिए वायलिन बजाया था।