सोशल मीडिया आज के दौर में एक ऐसा मंच बन चुका है, जहां रोजाना अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी कोई साधारण शख्स अपनी आवाज से दिल जीत लेता है, तो कभी कोई आम इंसान अपने बेहतरीन डांस मूव्स से सुर्खियां बटोर लेता है। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
इस वीडियो में एक महिला वकील काली साड़ी में सजी-धजी नजर आ रही हैं, जो लोकप्रिय हरियाणवी गाने ‘देसी-देसी छोरा’ पर इतनी जोरदार परफॉर्मेंस देती हैं कि देखने वाले उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। उनके हाव-भाव, आत्मविश्वास और लाजवाब डांसिंग स्टाइल ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोर्टरूम से स्टेज तक छा गईं महिला वकीलअक्सर लोग मानते हैं कि वकीलों का काम केवल कोर्टरूम में बहस तक सीमित होता है, लेकिन यह वीडियो उस सोच को पूरी तरह बदल देता है। इस वीडियो में दिख रही महिला वकील ने मंच पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि वहां मौजूद सभी लोग उनकी कला से अभिभूत हो गए। काली साड़ी पहने महिला वकील ने न केवल आत्मविश्वास के साथ परफॉर्म किया बल्कि उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि प्रोफेशनल होने का मतलब केवल गंभीर होना नहीं होता।
‘देसी-देसी छोरे का शहर में पूरा टोरा’ गाने पर उनका जोशीला अंदाज और परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मेरठ बार एसोसिएशन के किसी कार्यक्रम का है। इस क्लिप को अब तक हजारों बार देखा और पसंद किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर ट्रेंड कर रहा है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @jpsin1 नाम के यूजर ने साझा किया है। इसे अब तक 1.62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है—कोई इसे मनोरंजन की नजर से देख रहा है, तो कोई इसे बार कल्चर से जोड़कर व्यंग्य कर रहा है।
एक यूजर ने लिखा, इस नृत्य शैली को भारत की किस पारंपरिक नृत्य श्रेणी में रखा जा सकता है? या क्या इसका कोई विशेष नाम है? वहीं दूसरे ने टिप्पणी की, यहां महिला अध्यक्ष हैं, सामने भी महिला ही नाच रही हैं, लेकिन कटघरे में हमेशा पुरुष ही खड़ा किया जाएगा। एक अन्य यूजर ने चुटकी ली, बार एसोसिएशन को शायद किसी ने 'बियर बार एसोसिएशन' समझ लिया!
मनोरंजन बनाम मर्यादा की बहसजहां एक ओर वीडियो को खूब सराहा जा रहा है, वहीं कुछ लोग इसे पेशेवर मर्यादा से जोड़कर आलोचना भी कर रहे हैं। यह बहस एक बार फिर खड़ी हो गई है कि क्या किसी पेशेवर को मनोरंजन के ऐसे सार्वजनिक रूप अपनाने चाहिए या नहीं। हालांकि इस महिला वकील ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हुनर किसी भी रूप में हो, उसका प्रदर्शन करना शर्म की बात नहीं, बल्कि आत्मविश्वास की निशानी है।