सोशल मीडिया अक्सर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है जिनको देखने के बाद हम भावुक हो जाते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर मौजूद कुत्ता बेहद भूखा होता है और एक महिला जब उसे खाने को कुछ देती है तो उसकी आंखों से आंसू आ जाते है।
यह वीडियो यूट्यूब पर डेली वायरल नामक चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि यह उत्तर चीन के जिनझोंग शहर का है। वहां की सड़कों पर एक छोटा कुत्ता रह रहा है। वीडियो में दिखता है कि एक महिला अपनी कार से इलाके में पहुंचती है तो तुरंत वो कुत्ता उसके पास आकर खाना मांगने लगता है। इसके बाद महिला उसे खाना खिलाती है। ऐसा रात के समय होता है। जब सब लोग सो रहे होते हैं और कुत्ते को खाने के लिए कुछ भी नहीं मिल पाता। ऐसे में वो भूखा ही भटकता रहता है। लेकिन महिला जब उसे खाने को देती है। ऐसे में कुत्ता खाना पाकर भावुक हो जाता है। उसकी आंखों में से आंसू बहने लगते है। ऐसा लगता है कि कुत्ता भावुक होकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा हो। मात्र 23 सेकंड के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है और अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है।