पैसों की कमी बनी इलाज ना करवाने की वजह, फिर हुआ कुछ ऐसा की रातोंरात हुई नोटों की बारिश

इस जीवन में हर इंसान के सामने कई परेशानियां आती हैं। जिसमें ज्यादातर पैसों की कमी की वजह से इलाज ना करवाने की होती हैं। ऐसा ही एक मामला हैं अमेरिका के उत्तरी कैरोलीना में रहने वाले रॉनी फोस्टर का जिन्हें पेट का कैंसर है और इलाज में आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिसके लिए उन्हें कीमो थैरेपी कराना था। लेकिन पैसों के अभाव के कारण रॉनी इलाज कराने में असमर्थ थे। रॉनी अपने इलाज में जितना पैसा था खर्च करते रहे। उन्होंने बीमारी के लिए बीमा भी करा रखा था, लेकिन उसकी राशि भी कम पड़ गई थी।

रॉनी एक दिन घूमते हुए बेउलाविले के एक सुविधा स्टोर में रुके। वहां पर रॉनी को विन इट ऑल 'स्क्रैच-ऑफ टिकट' लॉटरी दिखी, जिसे उन्होंने खरीद लिया। एक डॉलर की इस लॉटरी से रॉनी ने पांच डॉलर जीत लिए। इसके बाद रॉनी ने सोचा क्यों न इन पैसों से भी लॉटरी में भागय आजमाया जाए। रॉनी ने फिर से एक के बजाए दो लॉटरी टिकट खरीदा।

रॉनी को पहले टिकट में कुछ नहीं मिला। लेकिन दूसरा टिकट स्क्रैच करने पर बहुत सारे शून्य दिखें। रॉनी लॉटरी को देखकर हैरान थे और स्कैन करने के लिए काउंटर क्लर्क को दिखाया। क्लर्क ने रॉनी को बताया कि आपने बहुत बड़ी रकम जीती है, आप लॉटरी मुख्यालय जाएं। रॉनी जब मुख्यालय पहुंचे तो उन्हें दो लाख डॉलर जीतने की जानकारी मिली। सभी तरह के टैक्स काटने के बाद रॉनी को 1 लाख 41 हजार 502 डॉलर (करीब एक करोड़ रुपए) मिले।

पिछले वर्ष शुरू हुई यह लॉटरी इस साल 1 नवंबर को समाप्त हो रही है। रॉनी ने इसका सबसे बड़ा और अंतिम इनाम जीता है। रॉनी परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। जनवरी में उन्हें कैंसर होने का पता चला तो घबरा गए। रॉनी ने बताया कि इन पैसों से अब वह आसानी से इलाज करा सकेंगे और सभी मेडिकल खर्चों का भुगतान करेंगे। इसके बाद जो पैसे बचेंगे, उसे भविष्य के लिए संभालकर रखेंगे।