हवाई यात्रा के दौरान हो जाती हैं किसी यात्री की मौत तो उसके साथ ऐसा करते हैं विमान कर्मी!

हवाई यात्रा अर्थात फ्लाइट का सफ़र करना हर कोई पसंद करता हैं और कई लोगों की तो चाहत होती हैं कि वे अपनी जिंदगी में कभी ना कभी हवाई सफ़र का मजा जरूर लें। लोगों को हवाई सफ़र से जुड़ी अनजानी बातें जानने की बहुत उत्सुकता होती हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी ही अनोखी जानकारी देने जा रहे हैं। अक्सर हवाई सफ़र के दौरान किसी की तबियत खराब हो जाती हैं और उनकी मौत हो जाती हैं तो ऐसी स्थिति में विमान कर्मी क्या करते हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यह जानकारी डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक पर Other People’s Lives के नाम से एक पॉडकास्ट है जिसके होस्ट जो सैंटागेटो और ग्रेग डीबेक हैं के द्वारा एक फ्लाइट अटेंडेंट से बात करने के दौरान हुआ। फ्लाइट अटेंडेंट के नाम का खुलासा नहीं किया गया।

फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि जब फ्लाइट में कोई मर जाता है तो वो लाश के साथ क्या करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार शख्स ने कहा कि इस पूरी स्थिति में सबसे अजीबोगरीब बात ये होती है कि उन्हें लाश को फिर से उसी सीट पर रखना पड़ता है जो उस शख्स की थी। इसके बाद वो सीट को पीछे की तरफ थोड़ा सा खिसका देते हैं और पैर से लेकर गर्दन तक शरीर को ढक देते हैं। वो चेहरे को नहीं ढकते। फ्लाइट अटेंडेंट के अनुसार अगर प्लेन को में जरा भी जगह नहीं रही तो दूसरे यात्रियों को बाकी की यात्रा एक लाश के साथ करनी पड़ती है। ऐसे में अगर यात्री पूछता है कि क्या उसके बगल वाले यात्री की मौत हो गई है तो उसे यही कहना पड़ता है- हां, ऐसा लग रहा है कि वो मर गया है।

इस बात को सुनकर सोशल मीडिया पर भी लोग हैरत में पड़ गए हैं। एक शख्स ने लिखा कि वो कभी एक डेड बॉडी के साथ अपनी पूरी यात्रा नहीं कर पाएगा। जबकि दूसरे ने कहा कि ये सुनकर उसके अंदर फ्लाइट से जुड़ा एक नया डर पैदा हो गया है। एक ने तो यहां तक कह दिया कि जिंदा शख्स पर मरे हुए के बगल में बैठने के बाद जो बीतेगी, जिस मेंटल ट्रॉमा से वो गुजरेगा, क्या एयरलाइन कंपनी किसी थेरेपी का पैसा देगी?