नीदरलैंड (Netherland) के स्पिजेनकिसे शहर में एक मेट्रो ट्रेन (Metro Train) बैरियर को तोड़ते हुए स्टेशन से बाहर निकल एक विशाल व्हेल मछली (Whale) की मूर्ति पर जाकर 25 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटक गई।
गनीमत है कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद किसी यात्री को खरोंच तक नहीं आई। इस हादसे में ट्रेन का अंडरकैरेज बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेन की पिछली खिड़कियां टूट गईं।
रिजेनमंड क्षेत्रीय सुरक्षा प्राधिकरण के कार्ली ग्रेटर ने एएफपी को बताया कि मेट्रो ट्रेन ट्रैक से आगे निकल गई और यह व्हेल की पूंछ के स्मारक पर जाकर हवा में रूक गई। इस हादसे के बाद ड्राइवर से गहन पूछताछ की गई।
सुरक्षा प्राधिकरण ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच अभी भी की जा रही है। मूर्तिकला के वास्तुकार सहित विशेषज्ञों की एक टीम अब इस बात पर काम कर रही है कि ट्रेन को सुरक्षित तरीके से कैसे निकाला जाए।