शादियों से जुड़े अजीब रीति-रिवाज जिनको जान चौक जायेंगे आप

हमारे देश में किसी भी काम को सफल बनाने के लिए रीति-रिवाजों का सहारा तो लिया ही जाता हैं। क्योंकि रीति-रिवाजों का हमारे देश में बड़ा महत्व हैं और काम की शुभता के लिए इन्हें जरूरी माना जाता हैं। खासकर शादी से जुड़े रीति-रिवाज की अनिवार्यता बहुत हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि ये रीति-रिवाज का प्रचलन सिर्फ हमारे देश में ही है। बल्कि विदेशों में भी शादी से जुड़े कई रीति-रिवाज अपनाये जाते हैं, जिनमें से कुछ तो बड़े अजीब होते हैं। आज हम आपको विदेशों में निभाए जाने वाले शादियों से जुड़े अजीब रीति-रिवाज के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं।

* ब्राजील

ब्राजील में शादी के दौरान एक ऐसी प्रथा है जिसके दौरान दूल्हे की टाई के टुकड़े करके उन्हें बारात में आए लोगों के बीच में बेचा जाता है।

* स्पेन

स्पेन में एक समय शादियों के दौरान दूल्हे और दुल्हन के ऊपर चावल फेंकने की प्रथा प्रचलित थी। आजकल वहां शादियों में जोड़े के ऊपर चावल के स्थान पर फूलों की पंखुड़ियां उड़ाई जाती हैं।

* मेक्सिको

मेक्सिको में 'द सी स्नेक' नामक एक खेल खेला जाता है जिसमें गाना गाने की प्रतियोगिता होती है।

* कोरिया

कोरिया में शादी शुदा जोड़ा अपने माता पिता के सामने झुकता है और गोलियां एवं जुजुबे का एक्सचेंज करता है।

* चीन

चीन की युगुर जाति में शादी को लेकर अलग ही रस्म मानी जाती है। यहां शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को 3 बार तीर कमान मारकर यह जताता है कि वह आपस में कभी नहीं लड़ेंगे।

* फ्रांस

यहां जब लड़की की सगाई होती है और किसी वजह से शादी से पहले ही लड़के की मौत हो जाए तो लड़की को मृतक जीवनसाथी से ही शादी करनी पड़ती है और सारी जिदंगी उसी के परिवार के साथ अपना जीवन बिताना पड़ता है। यह परंपरा पहले विश्व युद्ध के दौरान शुरू हुई थी।

* इंग्लैंड

इस देश में शादी की अजीब परंपरा प्रचलित है। यहां खुले आसमान में शादी नहीं हो सकती। इसके लिए किसी बिल्डिंग में या होटल के अंदर छत के नीचे शादी करना जरूरी है।