पूरे परिवार पर भारी पड़ी गांजे को मेथी समझने की गलती, सब्जी खाकर हुआ यह हादसा

देखा जाता हैं कि किसी चीज की जानकारी ना होने की वजह से लोगों को उस चीज से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसा ही कुछ हैरान करने वाला माजरा देखने को मिला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जहाँ एक परिवार ने गांजे को मेथी समझने की गलती की जो कि उनपर बहुत भारी पड़ गई। आइये जानते हैं इस पूरे किस्से के बारे में।

यहां एक सब्जी विक्रेता के हरकत की वजह से एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदगी दाव पर लग गई। सब्जी विक्रेता ने सूखी मेथी बताकर परिवार को गांजा थमा दिया। इसके बाद घर के लोग गांजे को मेथी समझकर सब्जी बनाई। इस सब्जी को खाते ही परिवार के सभी लोगों की हालत बिगड़ गई। अचानक तबियत खराब होने के कारण परिवार के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

परिवार वालों को ये समझ में नहीं आया कि सब्जी के साथ कुछ गलत है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने सब्जी बेचने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में एक सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग ने गांव में रहने वाले ओमप्रकाश के बेटे नितेश को सूखी मेथी बताकर गांजा दे दिया।

घर आने के बाद नितेश ने अपनी भाभी को इस गांजे को सब्जी बनाने के लिए दिया। इस सब्जी को शाम में परिवार वालों ने खा ली। सब्जी खाने के थोड़ी देर बाद ही सभी लोग की हालत बिगड़ गई और लोग बेहोश हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर परिवार के लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कड़ाई में रखी बनी हुई सब्जी के अलावा घर में रखी सूखे गांजे को सुरक्षित रख लिया।

इसके बाद पुलिस ने सब्जी विक्रेता को तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस के द्वारा पुछताछ करने पर सब्जी विक्रेता ने बताया कि मजाक में उसने सूखा गांजा को मेथी बताकर दे दिया। सब्जी विक्रेता ने कहा कि मुझे ये नहीं पता था कि लोग उसे पका कर खा लेंगे। सब्जी विक्रेता का मजाक परिवार वालों पर बहुत भारी पड़ गया। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।