अनोखा फल जो खट्टी चीजों को भी बना देता हैं मीठा, बनती हैं इसकी टैबलेट्स

हर फल का अपना विशेष स्वाद होता है जिसमें कुछ खट्टे होते हैं तो कुछ मीठे। लेकिन इन फलों का दूसरे फलों के स्वाद पर कोई असर नहीं पड़ता हैं। एल्किन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे अनोखे फल के बारे में बताने जा रहे हैं जो खट्टी चीजों के स्वाद को भी मीठे में तब्दील करने की क्षमता रखता हैं। हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के घाना में पाए जाने वाले Synsepalum dulcificum की। आपको बता दें कि इस पौधे का फल छोटे-छोटे अंगूर जैसा होता है। वहीँ इसे बिना पकाये खाना चाहिए क्योंकि इसे पकाते ही इसका प्रोटीन खत्म हो जाता है।

आपको हम यह भी बता दें कि यह फल साल 1968 में पहली बार दुनिया के सामने आया था और उसके बाद इसकी टैबलेट्स बनाई जाने लगीं। इस फल में मिराकुलिन नाम का प्रोटीन पाया जाता है। आपको बता दें कि इस प्रोटीन की खासियत यह है कि ये किसी भी स्वाद को बदलकर मीठा कर देता है। इस बारे में वैज्ञानिको का कहना है कि इस फल में मौजूद प्रोटीन हमारे टेस्ट बड्स को बदल देते हैं। हालाँकि इस फल को लेकर यह भी कहा जाता है कि यह जल्दी खराब हो जाते हैं, और इसी के चलते इन्हे एक जगह से दूसरे जगह भेजना या उगाना आसान नहीं होता। आपको बता दें कि लोग इसका इस्तेमाल इसलिए भी करते हैं कि इससे चीनी की मात्रा उनके भोजन में कम हो जाती है। इसी के चलते इसे डायट के लिए काफी अच्छा माना जाता है।