आपको अचरज में डाल देगी ये बातें, विश्वास कर पाना मुश्किल

इस दुनिया में कई बातें ऐसी होती हैं जिनसे हम अनजान रहते हैं। जब भी कभी इन बातों का पता चलता हैं तो विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता हैं और ये बातें आपको हैरान कर देती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके होश उड़ा देगी। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

- 1985 से पहले, डाॅक्टरों का मानना था कि बच्चों को दर्द नही होता। इसलिए वो उन्हें बिना सुन्न किए ही सर्जरी कर देते थे।

- 99% प्रजाति ऐसी है, जो कभी न कभी धरती पर जिंदा थी लेकिन आज विलुप्त हो चुकी है।

- सोलर सिस्टम में केवल धरती ही ऐसी जगह है जहाँ सब तरह के ग्रहण लगते है।

- ‘Starfish’ अपनी बाजुओं को दोबारा उगा लेती है। एक तथ्य ये भी है कि ये केवल अपनी बाजु से ही पूरा शरीर भी उगा सकती है।

- ‘Bubble Wrap’ असल में wallpaper के रूप में प्रयोग करने के लिए डिजाइन किए गए थे।

- आपके नाखून आपके दादा-दादी की तुलना में 25% तेजी से बढ़ रहे है।

- अरुण ग्रह(Uranus) पर गर्मी का सीजन 42 साल तक चलता है।

- Bluetooth का नाम डेनमार्क के दूसरे राजा 'Hernald Bluetooth’ के नाम पर रखा गया है।

- इंग्लिश अल्फाबेट में शामिल होने वाला आखिरी अक्षर Z नही बल्कि J हैं।

- अमेरिका में रेप करने वाले 97% अपराधी ऐसे है जिन्होनें अपनी जिंदगी का एक दिन भी जेल में नही बिताया।