शादी के बाद आदमी ने जताई औरत बनने की इच्छा, कहानी कर देगी आपको भी हैरान

अक्सर हमारे सामने कई ऐसे किस्से आते हैं जिनपर विश्वास करने में थोडा समय लगता हैं और ये बेहद हैरान करने वाले होते हैं। ऐसा ही एक अनोखा किस्सा हैं एक कपल का जहां शादी के बाद आदमी ने औरत बनने की इच्छा जताई। अब आप ही सोच सकते हैं कि उस आदमी की पत्नी पर क्या गुजरी होगी यह जानकर। यह हैरान करने वाली कहानी हैं अमेरिका के मिशिगन शहर में रहने वाले टेलर वैनमैल्सर और सारा वैनमैल्सर की। लंबे समय से रिलेशनशिप में रहने के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला किया और एक बच्चे के माता-पिता भी बने।

दरअसल, टेलर वैनमैल्सर और सारा वैनमैल्सर के प्यार की शुरुआत उस समय हुई थी, जब टेलर एक पुरुष थे। लेकिन विवाह के बाद टेलर ने पुरुष से महिला बनने की इच्छा जताई। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि टेलर के इस इच्छा पर सारा ने भी सपोर्ट किया। बहुत पहले से ही टेलर को लड़की बनने की चाहत थी, लेकिन वह हमेशा अपनी इच्छा को दबाते रहे। हालांकि, सारा से प्यार के कारण, वो अपनी दिल की बात को नहीं छिपा सके। टेलर की बात सुनकर सारा को तो पहले थोड़ा झटका जरूर लगा, लेकिन उन्होंने रिश्ते को जारी रखा।

सारा और टेलर के प्यार की मजबूती इतनी थी कि सारी सच्चाई जानने के बाद भी उन्होंने शादी करने का फैसला किया। शादी के बाद ये कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जीने लगे। लेकिन शादी के बाद टेलर की इच्छा और जोर पकड़ने लगी। इस बात का असर टेलर के मेंटल हेल्थ पर भी पड़ने लगा।

टेलर के हालात को देखते हुए सारा ने उन्हें सपोर्ट किया और महिला बनने के लिए सर्जरी का सहारा लेने के लिए कहा। हालांकि, इस बात को स्वीकार करने के लिए कि उनके पति अब मर्द से महिला बन जाएंगे सारा को काउंसल का भी सहारा लेना पड़ा। करीब 8 महीने की काउंसलिंग के बाद सारा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गईं।

टेलर को पुरुष से महिला बनने के लिए करीब 29 हजार डॉलर खर्च करना पड़ा। इसके लिए उन्होंने ऐडम्स ऐपल हटवाने से लेकर ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन तक करवाया। सारा और टेलर का रिश्ता इस सर्जरी के बाद और मजबूत हो गया है। खासकर, टेलर अपने जीवन में सारा जैसे पार्टनर को पाकर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं।