आपके घर पर कई बार शादी में शामिल होने का न्यौता आया होगा जिसमें शादी के फंक्शन का स्थान और समय देते हुए समारोह में शामिल होने की अपील की जाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा न्यौता देखा हैं जिसमें मेहमानों को शामिल होने के लिए शादी एक कार्ड में कुछ शर्ते रखी गई हो और शर्ते भी अपनेआप में बेहद अनोखी। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वेडिंग इनविटेशन छाया हुआ है जिसमें शादी करने जा रहे एक कपल ने अपने मेहमानों के लिए कुछ नियम कानून तय किए है।
इस गाइडलाइंस में कपल ने गेस्ट्स को यह बताया गया है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है? सबसे खास बात यह है कि किसी भी गेस्ट को वर-वधू से बात करने की इजाजत नहीं है और दूसरा गिफ्ट के तौर पर 75 डॉलर देने होंगे वरना ना आने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि इस इनविटेशन को इवेंट मैनेजर ने मेल के जरिये लड़के वाले की ओर मेहमानों को भेजा था। वहीँ इस शादी का हिस्सा बनने के लिए मेहमानों को कुछ शर्तों का पालन करने के लिए कहा गया, लेकिन शर्तों को जानने के बाद शादी में बहुत कम मेहमान पहुंचे।
जानें शादी की अनोखी शर्ते
- शादी में 15-30 मिनट पहले पहुंचें।
- कृपया सफेद या क्रीम कलर के कपड़े न पहनें।
- कृपया पूरे चेहरे पर मेकअप न करें।
- शादी समारोह के दौरान रिकॉर्डिंग न करें।
- निर्देश दिए जाने तक फेसबुक पर चेक इन न करें।
- दुल्हन से बिल्कुल बात न करें।
- 75 डॉलर से ज्यादा कीमत का गिफ्ट लाएं, वरना नहीं मिलेगी एंट्री।