बीच सड़क महिला ने ऐसे पहनी साड़ी कि राहगीर तक रह गए हैरान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हाल ही में तुर्की के एक भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर जो हुआ, उसने राहगीरों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूज़र्स को भी चौंका दिया। दरअसल, एक महिला ने चलते-फिरते सड़क पर ही अपनी शॉपिंग बैग से साड़ी निकाली और वहीं पहनना शुरू कर दिया। ये नज़ारा ऐसा था कि देखने वाले कुछ पल के लिए समझ ही नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है। इसका वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया है। कई लोगों को ये संस्कृति अपनाने का तरीका लगा, तो कई इसे दिखावा या ध्यान खींचने की कोशिश बता रहे हैं।

वीडियो में महिला को बेहद सहजता और कॉन्फिडेंस के साथ सड़क पर ही सरेआम साड़ी पहनते हुए देखा जा सकता है, जो आमतौर पर लोग निजी जगहों पर करते हैं।

सड़क पर बेझिझक पहनी साड़ी, लोग देखते ही रह गए

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ने ब्लैक लेगिंग के साथ रेड कलर का ब्लाउज पहना हुआ है। हाथ में शॉपिंग बैग्स पकड़े हुए महिला अचानक बीच सड़क पर कपड़े बदलने लगती है। यह देख राहगीरों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। महिला पहले पेटीकोट पहनती है, फिर शॉपिंग बैग से लाल साड़ी निकालती है और आत्मविश्वास से लपेटने लगती है, जैसे मानो ये रोज की बात हो।

भीड़ में हैरानी, कैमरे पर कॉन्फिडेंस

जब महिला साड़ी पहन रही होती है, तब आसपास खड़े कुछ लोग उत्सुकता से नज़ारे देख रहे होते हैं, तो कुछ के चेहरे पर साफ असहजता झलकती है। कई लोगों की आंखों में सवाल थे– ये सब क्या हो रहा है? लेकिन महिला पर इसका कोई असर नहीं दिखता। साड़ी पहनते ही वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने पोज़ देने लगती है। जानकारी के मुताबिक, महिला की पहचान व्लॉगर मोनिका कबीर के तौर पर हुई है, जो बांग्लादेश के चटगांव की रहने वाली हैं।

सोशल मीडिया पर बवाल – ध्यान खींचने की कोशिश या संस्कृति की अनदेखी?

इंस्टाग्राम पर @monica_kabir_ हैंडल से पोस्ट की गई इस क्लिप को अब तक 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में हर तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूज़र्स इसे भारतीय संस्कृति का मज़ाक बता रहे हैं, तो कुछ इसे पब्लिक अटेंशन पाने का ज़रिया मान रहे हैं।

एक यूज़र ने लिखा, भारतीय संस्कृति की सड़क पर खुलेआम नकल की जा रही है, जो कि अपमानजनक है। वहीं एक और ने कहा, कल्चर को अपनाओ, कोई बुराई नहीं, लेकिन सरेआम इस तरह से नहीं।

एक अन्य कमेंट में कहा गया, व्यूज के लिए लोग अब हर हद पार करने लगे हैं। किसी ने तंज कसते हुए लिखा, बहन, चेंजिंग रूम चली जाती, या फिर किसी पब्लिक टॉयलेट में बदल लेती कपड़े। ये तरीका तो वाकई शर्मनाक है।