आजकल के समय में बहुत कम देखने को मिलता हैं कि किसी की मुसीबत में कोई दूसरा मदद के लिए आगे आता हैं। लेकिन कहते हैं ना कि इंसानियत कभी नहीं मरती हैं और समय-समय पर इसके नजारे देखने को मिल ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक रेस्टोरेंट में जहां एक शख्स की जान वेटर की सूझबूझ से बचाई जा सकी। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं जिसे देखकर खुशी भी होगी और तसल्ली भी होगी कि दुनिया में इंसानियत जिंदा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट गुड न्यूज मूवमेंट पर शेयर किया गया हैं।
वीडियो के अनुसार लेसी गुप्टिल नाम की महिला एक रेस्टोरेंट में काम करती है। वो अपने रोजमर्रा के कामकाज कर रही थी जब उसका ध्यान टेबल पर बैठे एक शख्स की ओर गया। शख्स 3 अन्य लोगों के साथ खाना खा रहा था। अचानक उसकी सांस की नली में खाना अटक गया और वो चोक करने लगा। अगर उसकी मदद देर से की जाती तो दम घुटने से उसकी मौत हो जाती। लेसी ने बिना देरी किए उसे खड़ा किया और उसे पीछे से पकड़कर उसकी पीठ और पेट को दबाने लगी जिससे अंदर घुसी चीज बाहर निकल आए। लेसी को इस चीज की ट्रेनिंग पहले दी गई थी इसलिए उसने बिना डरे उस व्यक्ति की जान बचा ली। इस वीडियो में एक हैरान करने वाली बात ये है कि उस शख्स के अगल-बगल बैठे लोग बिल्कुल नॉर्मल लग रहे है, वो कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहे। उन्हें देखकर कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ऐसा तो नहीं कि ये वीडियो फेक है और सिर्फ एक सिचुएशन को दिखाने के लिए बनाया गया है!इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने इसी बात को गौर किया कि साथ में बैठे लोग कोई हरकत क्यों नहीं कर रहे। इस बात पर बहुतों ने कहा कि वो बच्चे लग रहे हैं जो शख्स को देखकर हैरान लग रहे हैं और बगल में बैठा बच्चा पीठ भी थपथपा रहा है, शायद उन्हें उससे ज्यादा कुछ नहीं पता कि ऐसे मौकों पर क्या किया जाए।