VIDEO : मोमो के साथ आइसक्रीम का यह कॉम्बिनेशन देख लोगों ने कर डाली दुनिया खत्म होने की बात!

सोशल मीडिया आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया हैं जहां दुनियाभर के अनेकों वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिनमें से कुछ वीडियो फूड से जुड़े हुए भी होते हैं। आजकल देखा जा रहा हैं कि लोग अपने मन के हिसाब से खाने में बदलाव करने लगे है जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। लेकिन इनमे कुछ फूड ऐसे होते हैं कि उन्हें देखकर ही मन अजीब हो जाता हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोमो के साथ आइसक्रीम का कॉम्बिनेशन बनाकर रोल तैयार किया गया हैं। इस डिश को देखकर सभी एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इसकी ज़रूरत क्या थी? कुछ लोगों ने ये भी कह डाला है कि आइसक्रीम पर अत्याचार बंद कर दो।

दिल्ली का एक आइसक्रीम वेंडर इस वक्त खूब चर्चा में है। ये आइसक्रीम के साथ ऐसे-ऐसे प्रयोग कर रहा है कि लोगों का सिर चकरा जा रहा है। कुछ दिन पहले बर्गर को आइसक्रीम में मिक्स करके इसने रोल बना दिया था। फिर साउथ इंडियन डिश डोसा को भी दुकानदार ने आइसक्रीम के साथ मिक्स करके रोल बना दिया और अब इस दुकानदार ने ऐसा ही किया है मोमोज़ के साथ। दुकानदार पहले ठंडी सतह पर दो मोमोज़ रखता है और इसे क्रीम और -आइसक्रीम के साथ मोमोज़ वाली लाल चटनी डालकर बीट करके एकसार कर लेता है। फिर सतह पर इसे फैलाकर इसका रोल तैयार करता है। रोल बनाने के बाद भी वो सर्व करते वक्त इस पर वही तीखी लाल चटनी और मेयोनीज़ डालकर सर्व करता है।

The Great Indian Foodie नाम के Instagram हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूज़र ने इस वीडियो को देखकर रहम की भीख मांग ली। उसने लिखा है- यार मेरे मोमोज़ के साथ ऐसे मत करो। एक अन्य यूज़र ने कहा कि- अब वड़ा पाव और बिरयानी आइसक्रीम का इंतज़ार है। एक अन्य यूज़र ने लिखा – नरक की आग में जलोगे ऐसा करके। कुछ मिलाकर लोगों का गुस्सा इस डिश को देखकर सातवें आसमान पर है।