VIDEO : भारतीय टीचर के गणित पढ़ाने का यह अंदाज कर देगा आपको भी हैरान

जब भी कभी पढ़ाई में सबसे डरावने विषय की बात की जाती हैं, तो गणित का नाम जरूर सभी को सताता हैं। गणित के फॉर्मूले और गुणा-भाग सभी को परेशान करते हैं। लेकिन इसे सही अंदाज में पढ़ाया जाए तो डर की जगह मजा भी आता हैं। इसका एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जहां एक भारतीय टीचर अमेरिकियों को इस अंदाज में गणित पढ़ा रहा हैं जो सभी को हैरान कर रहा हैं। इस मैथ्य टीचर का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @AK_Inspire नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में यूनाइटेड स्टेट्स में जाकर एक भारतीय शिक्षक जिस तरह से गणित पढ़ा रहे हैं, वो वाकई अनोखा है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक भारतीय टीचर और उनके सामने कुछ विदेशी स्टूडेंट्स बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। टीचर रेखागणित के एक महत्वपूर्ण चैप्टर टेग्नोमेट्री यानि त्रिकोणमिति से जुड़े हुए सूत्र याद करा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने म्यूजिकल तरीका अपनाया है। छात्र डेस्क थपथपाकर संगीत दे रहे हैं, जबकि टीचर खुद नाच-गाकर उन्हें फॉर्मूले रटवाने में जुटे हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि छात्र और टीचर दोनों ही इस तरीके को एंजॉय कर रहे हैं। कुछ छात्र जहां टीचर के साथ-साथ बोल रहे हैं तो कुछ इस पर हंसते हुए भी दिखाई दिए।

शेयर हुए इस वीडियो पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूज़र ने लिखा कि ऐसे टीचर्स उन्हें कभी नहीं मिले, बल्कि उन्हें हिटलर जैसे शिक्षक मिले। ज्यादातर लोगों को ये तरीका मज़ेदार लगा और उन्होंने बताया कि वे खुद भी सूत्र ऐसे ही याद किया करते थे। हमारा दावा है कि आपने टेग्नॉमेट्री की पढ़ाई इतनी म्यूज़िकल तरीके से कभी नहीं की होगी। सूत्रों को रटने का हर स्टूडेंट का अपना अलग स्टाइल होता है, जो उसके लिए इसे आसान बना देता है।