सोशल मीडिया के इस जमाने में आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं। कई विडियो ऐसे बच्चों के होते हैं जो अपने टेलेंट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। ऐसा ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल से सामने आया हैं जो नोरा फतेही के 'दिलबर-दिलबर' गीत पर नाचते हुए नजर आ रहा हैं। इसमें बच्चा बड़े ही सधे हुए अंदाज़ में बेली डांस करता हुआ नज़र आ रहा है। इस वीडियो को Dr Navjot Simi IPS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में जानकारी दी है कि ये बच्चा सरकारी स्कूल में डांस कर रहा है और देखने वालों की भीड़ लग गई। वीडियो अब तक हज़ारों लोग देख चुके हैं और सबने बच्चे की तारीफ करते हुए कमेंट भी किया है।
सरकारी स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए ये बच्चा मैदान में नोरा फतेही के मशहूर गाने दिलबर-दिलबर पर अपनी कमर मटका रहा है। उसके आस-पास लोग खड़े होकर उसके डांस को देख रहे हैं और उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं। बच्चे के ठुमके देखकर यकीनन आप भी उसके टैलेंट की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।वायरल वीडियो में बच्चा मशहूर गाने दिलबर-दिलबर पर अपना हुनर दिखा रहा है। बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो वो कोई एक्सपर्ट डांसर है। बच्चे ने नोरा फतेही के करीब-करीब हर डांस स्टेप को कॉपी किया है और शानदार बेली डांस किया है। इतने सधे हुए कदम और ज़बरदस्त मूव्स देखकर आप स्तब्ध रह जाएंगे, क्योंकि इतना सब कुछ करने की ट्रेंड डांसर से ही उम्मीद की जा सकती है।