VIDEO : चीन का यह ड्राइविंग टेस्ट देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

हर किसी को रोड पर कार चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती हैं और उसके लिए ड्राइविंग टेस्ट देना होता हैं। अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो आपको एक समय के बाद फिर से टेस्ट देना होता हैं। ड्राइविंग टेस्ट लेने का हर देश का अपना तरीका होता हैं। इस समय सोशल मीडिया पर चीन का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसका ड्राइविंग टेस्ट इतना खतरनाक हैं कि देखकर हर कोई हैरान हो रहा हैं। इस वीडियो को तांसू येगेन नाम के एक यूजर ने शेयर किया है।

वीडियो में आप देख सकते हैं इस वीडियो में दिखाया गया है रास्ते को सफेद रंग से आउटलाइन किया गया है, वहीं इसमें कई बाधाएं भी हैं। जी हाँ, इसमें एक सफेद कार को पार्किंग करते दिखाया गया है, हालांकि इस दौरान वह एक बार भी आउटलाइन को टच नहीं करती है। इस वीडियो की शुरुआत में कार जिगजैग ट्रैक पर चलना शुरू करती है। वहीं इसके बाद, ड्राइवर कार को रिवर्स में करके पार्किंग में ले जाता है और इस दौरान बगल में बैठे पांच लोगों में से एक शख्स वहां आकर चेक करता है कि कहीं इस दौरान कार ने किसी लाइन को टच तो नहीं किया है। इसके बाद कार का ड्राइवर आठ की शेप में बने लंबे रास्ते पर कार को चलाता है। जी हाँ और इस दौरान कुछ देर तक कार आगे की तरफ जाती है तो कुछ देर पीछे भी आती है। अंत में ड्राइवर कार को एक पैरलल पार्किंग में खड़ा करता है।

नए ड्राइवर्स के लिए यह एक मुश्किल काम माना जाता है। अब इस वीडियो को देखने वाले लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘ड्राइवर लाइसेंस एग्जाम स्टेशन इन चाइना।’ फिलहाल यह वीडियो कई लोगों के होश उड़ा रहा है।