इंसान में प्रतिभा हो तो वह छुपाए नहीं छिपती हैं और सामने आ ही जाती हैं। प्रतिभा कभी सुविधाओं की मोहताज नहीं होती हैं। कुछ लोग होते हैं जो अपनी प्रतिभा को लेकर बहाने बनाते रहते हैं कि उन्हें उचित सुविधा नहीं मिली जिस कारण वे लोगो के सामने अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसका जवाब देते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसने कबाड़ के जुगाड़ से अपनी प्रतिभा दिखाई हैं। शख्स ने अपने भीतर के म्यूज़िशियन से लोगों को परिचित कराने के लिए किसी बड़े म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का सहारा नहीं लिया जबकि खाली डिब्बों का इस्तेमाल किया हैं।
यूट्यूब पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स सड़क पर बैठ कर ढेर सारे पेंट के खाली डिब्बों को एक कतार में लगाकर जुगाड़ म्यूजिक बैंड बनाता है और जब उसे बजाना शुरू करता है तो देखने वाले हैरान रह जाते हैं जुगाड़ के म्यूजिक बैंड ने कमाल का म्यूजिक दिया तो शख्स ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया। यू ट्यूब पर कबाड़ के जुगाड़ से म्यूजिक बजाने वाले शख्स का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। जो बीच सड़क पर खाली डिब्बों के जुगाड़ से ड्रम बजाने बैठा, तो पहले लोगों को अचरज हुआ, लेकिन जब डिब्बों से आती आवाज में मधुर संगीत सुनाई देने लगा तो लोग उसे सुनने के लिए ठहर गए। फिर तो कानों से होते हुए मधुर संगीत दिल तक पहुंचा और हर किसी का मन मोह लिया।शख्स की प्रतिभा का ही कमाल था कि सड़क पर भी उसे सुनने वालों की भीड़ लग गई। उसकी कला ऐसी थी कि खाली डब्बों पर भी हाथ फेरा तो मधुर संगीत निकल पड़ा। ना कोई तामझाम ना बड़ा म्यूजिक सिस्टम सिर्फ अपनी प्रतिभा के बल पर शख्स लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा था। शख्स सड़क पर खाली डिब्बों से संगीत बजा रहा था जिससे इतना तो समझ में आ रहा था कि वो मुफलिसी की जिंदगी जी रहा है। लेकिन उम्मीद है कि उसके इस जुगाड़ू म्यूज़िक बैंड के संगीत ने बहुत से लोगों को न सिर्फ प्रेरित किया होगा बल्कि बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो ऐसी ही छुपी प्रतिभा की तलाश में होंगे और अब उनकी वो तलाश पूरी हो गयी होगी।