कोरोना के बाद से ही लोगों को वर्क फ्रॉम होम की आदत पड़ गई हैं और लोग अपने घर को अब उसी अनुरूप बनाने में लगे हुए हैं। हांलाकि कई लोगों का घर छोटा होता हैं जिसकी वजह से वे वर्क फ्रॉम होम नहीं कर पाते हैं। ऐसे में लोग जुगाड़ लगाने में लगे रहते हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जहां एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि उसका बेडरूम मिनटों में ही ऑफिस में बदल गया। यह हैरान करने वाला वीडियो बहुत वायरल हो रहा हैं।
वीडियो में एक शख्स अपना अनोखा फर्नीचर दिखा रहा है। कई लोगों को फैंसी फर्नीचर पसंद आते हैं जो दिखने में महंगे लगें और घर की शोभा भी बढ़ाएं मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो महंगे की जगह कंफर्ट देखते हैं। ऐसे लोग जुगाड़ से फर्नीचर को घर के साइज के हिसाब से बनवा लेते हैं। इस वीडियो में भी जो शख्स नजर आ रहा है उसने ऐसा ही किया है।इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा बिस्तर अफोर्ड कर सकता है तो वो काम करने के लिए बड़ी जगह भी अफोर्ड कर सकता है। एक ने मजाक में कहा कि इस तरह की सेटिंग से आप बेड पर लेटकर काम नहीं कर सकते। एक ने कहा कि ऑफिस में भी वर्क फ्रॉम होम वाली फीलिंग देने के लिए इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।