शादी के लिए हर लड़की के घर वाले एक अच्छे लड़के का चुनाव करते हैं जो अच्छा कमाता हो और नेक इंसान हो। इस काम में कई बार रिश्तेदार भी शामिल हो जाते हैं और एक योग्य वर खोजने में उनकी मदद करते हैं। इसके लिए लड़की की तरफ से अखबारों में कई बार मैट्रिमोनियल एड भी दिए जाते हैं और बताया जाता हैं कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक अनोखा मैट्रिमोनियल एड वायरल हो गया हैं जो सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच रहा हैं। इसमें लिखा हैं कि उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हा नहीं चाहिए। जो सभी को हैरानी में डाल रहा हैं।
एक समय था जब शादी के मामले में सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़कियों या फिर उनके परिवार वालों की पहली पसंद हुआ करते थे, क्योंकि वे न सिर्फ अच्छी कमाई करते हैं बल्कि उनके पास विदेश जाने का भी अच्छा मौका हुआ करता था। लेकिन अगर आज अगर हम किसी अखबार में दिए गए इस मैट्रिमोनियल विज्ञापन को देखें तो ऐसा लगता है कि समय बदल गया है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की डिमांड अब उतनी नहीं रह गई है, जितनी पहले हुआ करती थी।दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर समीर अरोरा नाम के एक यूजर ने इस मैट्रिमोनियल एड का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि बिजनेस बैकग्राउंड से आने वाली एक सुंदर लड़की, जिसने एमबीए किया है, को एक दूल्हे की तलाश है, जो आईएएस/आईपीएस, कार्यरत डॉक्टर (पीजी) या एक ही जाति का उद्योगपति/व्यवसायी होना चाहिए। साथ ही इसमें ये भी लिखा है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स से अनुरोध किया जाता है कि कृपया वे कॉल न करें, यानी लड़की को सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हा बिल्कुल नहीं चाहिए।