सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही कुत्ते की यह अनोखी शादी!

शादियों का सीजन जारी हैं जहां आने वाले दिनों में लाखों कपल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में कई शादियां अपनी भव्यता तो कई अनोखेपन के चलते सुर्खियां बटोरेगी। लेकिन इस बीच हरियाणा के गुरुग्राम की एक शादी बेहद अनोखी रही जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हम जिस शादी की बात कर रहे हैं वह पालतू कुत्ते की शादी थी जो शेरू (नर कुत्ता) और स्वीटी (मादा कुत्ता) के बीच पूरे पारंपरिक रीति- रिवाज से संपन्न की गई। इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कोई इस शादी को बेहतरीन कह रहा है तो कोई इस शादी से खुश नहीं है।

आपको बता दें कि सबसे पहले हल्दी की रस्म अदा की गई। दूसरी तरफ पालतू जानवरों के मालिकों के अनुसार, शादी के लिए पालम विहार एक्सटेंशन के जिले सिंह कॉलोनी और पड़ोस के 100 लोगों को निमंत्रण दिया गया और ये लोग शादी में बाराती के रूप में शामिल हुए। नर कुत्ते शेरू की मालिक मनिता ने कहा, हम पिछले आठ सालों से शेरू के साथ हैं। हमने हमेशा उसे अपने बच्चे की तरह माना है। हमने अपने पड़ोसियों से अपने कुत्तों की शादी के बारे में लापरवाही से चर्चा की लेकिन फिर हम अचानक इसे लेकर गंभीर हो गए।''

कई लोगों का कहना है ऐसा नहीं करना चाहिए तो कई लोगों का कहना है यह वाकई में कमाल है। एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में स्वीटी नाम की एक मादा कुत्ते की मालकिन सविता उर्फ रानी ने कहा, मैं पालतू जानवरों की प्रेमी हूं और मेरे पास कोई बच्चा नहीं है इसलिए स्वीटी हमारा बच्चा है। मेरी पति मंदिर जाते थे और जानवरों को खाना खिलाते थे और एक दिन एक आवारा कुत्ता उसना पीछा करत हुए 3 साल पहले हमारे घर आ गया। हमने उसका नाम स्वीटी रख दिया। सभी कहते थे कि हमें स्वीटी की शादी करनी चाहिए। हमने इस पर चर्चा की और फिर अंत में एक कार्यक्रम सिर्फ 4 दिनों में बनाया गया था। हमने सभी रीति-रिवाजों का पालन करने का फैसला किया।