दुनियाभर में कई ऐसे लोग है जो लापता होने के बाद अपने परिवार से बेहद ही अनोखे तरीके से मिल जाते है। ऐसे ही एक शख्स जो की 10 साल से लापता है अब अपने परिवार से मिल गया है। यह शख्स बाजील का रहने वाला है। इस शख्स का नाम गुमेरेस है। गुमेरेस का जब हेयरकट कराया गया और दाढ़ी बनवाई गई तो उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो वायरल होने के बाद परिवार वालों ने उनको पहचान लिया।
दरअसल, गुमेरेस दस साल से लापता थे और एक बेघर की तरह सड़कों पर जीवन व्यतीत कर रहे थे। इस दौरान उनके बाल और दाढ़ी-मूंछ काफी बढ़ गई थीं। उनको पहचान पाना मुश्किल हो गया था। परिवारवाले भी उन्हें मरा हुआ समझ लिया था। विदेशी मीडिया के अनुसार पिछले दिनों उन्हें सड़क पर ब्राजील के एक बिजनेस मैन ने देखा। इनका नाम एलेसैंडरो लोबो है। उन्होंने गुमेरेस की मदद करने की ठानी। वह गुमेरेस के पास गए और उनसे खाने के लिए पूछा। लेकिन गुमेरेस ने खाना खाने से मना कर दिया और लोबो से एक रेजर देने को कहा ताकि वह अपने बाल काट सकें और दाढ़ी-मूंछ बना सकें।इसके बाद लोबो उन्हें एक सैलून लेकर गए। वहां उनके बाल कटवाए और दाढ़ी-मूंछ सेट करवाई। लोबो ने गुमेरेस को नए कपड़े भी गिफ्ट किए। लोबो ने गुमेरेस की पहले एक फोटो खींच ली थी। फिर बाल कटवाने के बाद दोबारा फोटो खींची। इसके बाद दोनों फोटो को पहले और अब की तरह इंस्टाग्राम में डाल दिया। गुमेरेस की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। जिसके चलते उन्हें एक बार फिर अपना परिवार मिल गया।