सोशल मीडिया पर आए दिन कई मामले वायरल होते हैं जिनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो बेहद हंसाने वाले होते हैं। ऐसा ही एक मामला तीसरी कक्षा के बच्चे द्वारा शादी पर लिखे निबंध को लेकर आए रहा हैं जिसे पढ़कर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। लड़के का लिखा निबंध देखकर टीचर के होश उड़ गए। उन्होंने टीचर को जीरों नंबर दिए हैं और कहा है कि तुम आकर मुझसे मिलो। अब यह लिखा निबंध सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भले ही टीचर को यह निबंध पसंद न आया हो, लेकिन लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस निबंध को @srpdaa नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
दरअसल टीचर ने स्कूल में सभी छात्रों को शादी पर निबंध लिखने के लिए कहा था। लेकिन एक छात्र ने सभी छात्रों से बिल्कुल अलग निबंध लिखा जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। छात्र ने अपने निबंध में लिखा है कि शादी तब होती है, जब घरवाले लड़की से कहते हैं कि तुम बड़ी हो चुकी है और अब हम तुम्हें खाना नहीं खिला सकते हैं। तुम अपने लिए एक लड़का खोज लो, जो तुम्हें खाना खिला पाए। लड़के ने आगे निबंध में लिखा है कि फिर लड़के से लड़की मिलती है और दोनों की शादी हो जाती है। दोनों को एक दूसरे को परखते हैं और एक साथ रहने लगते हैं। कई लोगों ने इस पोस्ट पर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि इस निबंध को तीसरी कक्षा के छात्र ने लिखा है। कई यूजर्स का कहना है कि तीसरी कक्षा का छात्र यह निबंध नहीं लिख सकता है। कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इस बच्चे को मेडल देना चाहिए। ट्विटर पर इस पोस्ट को लोगों ने रिट्वीट किया है जबकि हजारों से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। अब इस पोस्ट पर सैकड़ों ने कमेंट्स भी किया है और इसे जमकर शेयर किया जा रहा हैं।