महाराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा जिले की तुमसर तहसील के एक गांव में एक बाघ घुस आया। गांव में अचानक बाघ के घुस आने से वहां लोग दहशत में आ गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों को वहां जमा होता देख बाघ इधर-उधर दौड़ने लगा। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाघ सड़क के दोनों तरफ बसे गांव में कभी इधर आ रहा है कभी उधर जा रहा है।
बाघ को दौड़ता देख लोग शोर मचा रहे हैं और कुछ उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों के इस व्यवहार से बाघ सड़क पार कर खेतों में दौड़ने लगा। वहां पहले से काफी लोग जमा थे। बाघ को अपनी तरफ आता देख वे दूसरी तरफ दौड़ पड़े। इसी बीच बाघ ने झपट्टा मारकर एक व्यक्ति को दबोच लिया।
बाघ जमीन पर पड़े व्यक्ति पर हमलावर था और उससे कुछ दूर खड़े लोग शोर मचा रहे थे। तभी लोगों की एक भीड़ बाघ की तरफ झपटी और बाघ दबोचे हुए व्यक्ति को छोड़कर खेतों की और दौड़ गया। बाघ के इस हमले में कुल तीन ग्रामीण घायल हुए हैं। घायलों को जख्मी हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।