विरोध : दूल्हा और दुल्हन ने पहनाई प्याज-लहसुन की माला

प्याज की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए देश में कई लोग इसे गहने के रूप में पहन रहे तो कई लोग इसे अपनी शादी में इसकी वरमाला बना कर पहन रहे है। हाल ही एक ताजा मामला वाराणसी से सामने आया यहां एक जोड़े ने शादी के दौरान प्याज और लहसुन की बनी वरमाला पहनाकर प्याज की बढ़ती कीमतों का विरोध किया।

इतना ही नहीं, इस दौरान मेहमानों ने भी प्याज की टोकरी नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट में दी। शादी में आए मेहमानों का कहना है कि पिछले एक महीने से प्याज का दाम आसमान पर जा पहुंचा है। ऐसे में लोग प्याज को सोने की तरह अनमोल मानने लगे हैं। इस शादी में भी दूल्हा और दुलहन ने प्याज और लहसुन से तैयार वरमाला पहनाया।

इस शादी में कई स्थानीय नेता भी पहुंचे। समाजवादी पार्टी से जुड़े सत्य प्रकाश का कहना है कि नए शादीशुदा जोड़े ने प्याज की कीमत के खिलाफ विरोध दर्ज कराने का अनूठा तरीका खोजा। दूल्हे-दुलहन ने प्याज सहित अन्य वस्तुओं की बढ़ी कीमत के खिलाफ एक संदेश देने के लिए इस तरीके को इजाद किया।'

हालांकि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक कपल को शादी में 2.5 किलों प्याज गिफ्ट में दिए गए। दूल्हा-दुल्हन के कहा कुछ समय के लिए हम हैरान रह गए। कपल के दोस्तों का कहना था कि दुल्हा और उनका परिवार शादी में बिरयानी के साथ प्याज वाला रायता सर्व करना चाहता था, लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाए। बाद में उन्होंने ककड़ी का रायता बनाने का फैसला किया। एक दोस्त ने कहा शादी के एक दिन पहले प्याज की कीमत कुड्डालोर में 195 रुपए प्रति किलो थी। इसलिए मैंने सोचा कि इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता है। हमने 2.5 किलो प्याज 500 रुपए में खरीदें।

वही यूपी के झांसी में हुई एक शादी में लोगों ने पैसे और गिफ्ट की बजाय दूल्हा-दुल्हन को प्याज दिया।

इससे पहले यूपी के झांसी में हुई एक शादी में लोगों ने पैसे और गिफ्ट की बजाय दूल्हा-दुल्हन को प्याज दिया। मामला झांसी के डेली का है, यहां कानपुर से बारात आई थी। जयमाला के समय जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे। इसी दौरान लोगों ने दोनों को प्याज देना शुरू कर दिया। एक रिश्तेदार ने दूल्हा-दुल्हन को 5 किलो प्याज का गिफ्ट दिया। इतना ही नहीं, इस गिफ्ट को पाकर उनके घर के लोग खुश भी नजर आए। दुल्हन की बहन ने बताया कि शादी में सभी लोग कुछ न कुछ गिफ्ट दे रहे हैं, किसी ने ये नहीं सोचा कि प्याज कितनी महंगी है। उन्होंने कहा, मेरी बहन को किचन में कोई तकलीफ ना हो इसलिए प्याज गिफ्ट की जा रही है। इस दौरान खुद दुल्हन भी खुश नजर आई। उन्होंने कहा कि मुझे प्याज गिफ्ट में मिली, मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि दहेज में मुझे कुछ दो न दो पर प्याज दो।

प्याज की हालत तो यह देखने को मिली कि वाराणसी के एक होटल में एक पोस्टर लगाया गया जिसमें लिखा है कि 'कृपया प्याज मांगकर शर्मिंदा न करें' इसी के साथ एक दूसरा पोस्टर भी लगा है जिसमें लिखा है, 'प्याज की जगह मूली से काम चलाएं'। रेस्तरां मालिक का कहना है कि आसमान छूते दाम की वजह से हमने प्याज का इस्तेमाल कम कर दिया है। सब्जी की ग्रेवी भी प्याज-लहसुन की जगह काजू से तैयार की जा रही है।

वही बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को तोहफे में प्याज वाले झुमके दिए। जिसकी तस्वीर ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी करी। इसके साथ उन्होंने लिखा कि मेरे पति द कपिल शर्मा शो में परफॉर्म कर वापस आए हैं। उन्होंने कहा, 'ये झुमके वे करीना को दिखा रहे थे, मुझे नहीं लगता कि वह इससे ज्यादा प्रभावित हुई होंगी, लेकिन मुझे पता था कि तुम्हें ये जरूर पसंद आएंगे तो मैं तुम्हारे लिए ये ले आया।