सुंदर कांड पाठ के दौरान हनुमानजी के मंदिर में 'रामायण' पढ़ने लगा बंदर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक हनुमान मंदिर में बीते मंगलवार को बजरंग बली की प्रतिमा के पास बैठकर बंदर ने रामायण के पन्ने पलटते हुए नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है। जहां बंदर रामायण की किताब के पन्‍ने पलटते हुए नजर आ रहा है। वीडियो कुंडा कोतवाली के सुभाषनगर स्थित हनुमान मंदिर का बताया जा रहा है। लोगों ने इसे आस्था से जोड़कर बंदर का दर्शन-पूजन किया।

हनुमान जी की प्रतिमा के पास पहुंचा बंदर

जानकारी के मुताबिक, हर मंगलवार को शाम के वक्त सुंदर कांड का पाठ होता है। मंगलवार की शाम हनुमान मंदिर पर संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ चल रहा था। 7 बजे के आसपास मंदिर परिसर में एक बंदर आ गया। वह हनुमान जी की प्रतिमा के पास पहुंचा। उसने हनुमानजी की प्रतिमा के पास रखी रामायण की किताब को उठा कर वहीं सामने बैठ गया और पवित्र रामायण के पन्ने को पलटने लगा। लगभग 15 मिनट तक बंदर इसी तरह करता रहा। बस यही दृश्य देख मंदिर में पाठ कर रहे हनुमान भक्त इसको आस्था से जोड़कर देखने लगे। देखते ही देखते पूरे गांव की भीड़ जमा हो गई। सभी ग्रामीण बंदर को भगवान हनुमान का रूप मानते हुए दर्शन और पूजन करने लगे। 20 मिनट बाद बंदर मंदिर परिसर से चला गया। सुभाष नगर के रहने वाले विवेक इसको ईश्वर का चमत्कार मान रहे है। वीडियो लोगों के बीच चर्चा और आस्था का विषय बना हुआ है।