भीषण गर्मी की वजह से देश के उत्तरी राज्यों में तबाही मची हुई है। लू की वजह से बिहार, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में मौतों को सिलसिला जारी है। प्रचंड गर्मी और लू के चलते बिहार में शनिवार और रविवार को मिलाकर 143 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वही देशवासियों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक 100 साल के साधु सिर पर आग रख कर और चारों तरफ आग जलाकर तप करने बैठ गए हैं। साधु का कहना है कि वे समाज के कल्याण के लिए और लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए यह तप कर रहे हैं।
जिले की सदर तहसील के पिपरा करमचंद गांव के रहने वाले करीब 100 साल के बुजुर्ग साधु बाबा लखन दास त्यागी लोगों के कल्याण और भारी वर्षा की मांग को लेकर अपने सिर पर आग और चारों तरफ आग जला कर बैठ गए हैं।
भीषण गर्मी और खुले आसमान के नीचे आग जलाकर तप कर रहे साधु की जानकारी जब लोगों को मिली तो मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष पहुंच गए।