रील बनाने का नशा, 5 साल के बेटे को बोनट पर बैठाकर हाईवे पर दौड़ाई कार, गिरफ्तार

झालावाड़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने सोशल मीडिया रील बनाने के लिए अपने 5 साल के बेटे को कार के बोनट पर बैठाकर हाईवे पर गाड़ी दौड़ाई। यह वीडियो नेशनल हाईवे-52 (पंजाब के संगरूर से कर्नाटक के अंकोला तक) का है, जिसमें युवक झालावाड़ से कोटा की ओर जाते हुए कार चला रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया। झालावाड़ कोतवाली सीआई चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि इस वीडियो में चार-पांच साल के बच्चे को कार के बोनट पर बैठे हुए देखा जा सकता है। कार का नंबर और बच्चे का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहे थे, लेकिन ड्राइवर की पहचान साफ नहीं हो रही थी। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी सुरेश कुमार, निवासी नया तालाब (झालावाड़), को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक ने जो बच्चा बोनट पर बैठाया था, वह उसका अपना बेटा है। पुलिस ने न केवल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया बल्कि कार को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस की अपील: किसी का जीवन खतरे में न डालें

झालावाड़ डीएसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में किसी के जीवन को खतरे में न डालें और जिम्मेदारी से वाहन चलाएं।