वर्तमान समय की जीवनशैली के कारण कई बिमारियों ने हमें घेरा हुआ हैं। इन्हीं बीमारियों में से एक हैं अल्जाइमर जिसमें याददाश्त की कमी हो जाती हैं और लोग भूलने लगते हैं। इससे जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया अमेरिका के कनेक्टिकट में जहां एक शख्स बीमारी के चलते अपनी ही पत्नी को भूल गया लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि उनकी अब फिर से शादी हो रही हैं। हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वो 56 वर्षीय पीटर मार्शेल हैं जो बीमारी के वजह से अपनी पत्नी लीसा को ही भूल गए। पीटर मार्शेल ने लीसा को फिर से प्रपोज किया और हाल ही में दोनों ने शादी कर लिया। हालांकि, इन सब के बीच सबसे खास बात ये है कि पीटर को अभी तक याद नहीं है कि उनकी शादी लीसा से पहले ही हो चुकी है।
बता दें कि पेंसिल्वेनिया में पीटर मार्शेल और लीसा पड़ोसी थे। कुछ समय बाद काम के सिलसिले में पीटर कनेक्टिकट में शिफ्ट हो गए, लेकिन वो लीसा के साथ जुड़े रहे। 13 अगस्त 2009 को दोनों ने शादी कर ली। साल 2017 की शुरुआत में पीटर को अल्जाइमर की समस्या हो गई और वो चीजों को भूलने लगें। बीमारी के वजह से पीटर को शब्द याद रखने में भी कठिनाई होने लगी। ऐसे में साल 2020 में लीसा ने अपना काम छोड़ दिया और पूरी तरह से पीटर की देखभाल में लग गईं। लीसा कहती हैं कि 'पीटर एक दिन टीवी देख रहे थे, इसी बीच अचानक उठे और मुझसे कहा कि चलो करते हैं। मैंने पूछा क्या? उन्होंने टीवी की ओर इशारा किया। मैंने पूछा कि क्या आप शादी करना चाहते हैं? उनका जवाब हां था। मैंने भी तुरंत हां कर दी।'लीसा कहती हैं कि साल 2017 में पीटर की याद्दाश्त जाने लगी थी। वे ज्यादातर बातें भूल चुके हैं, लेकिन मैं उन्हें याद थी। मैं लगातार पीटर के नजदीक बनी रही। इसी साल अप्रैल में पीटर अपने घर पर टीवी देख रहे थे, जिसमें एक शादी का सीन चल रहा था। इस सीन को देख पीटर ने तय किया कि वो अपनी दोस्त लीसा से शादी करेंगे।वैसे उन्हें आज भी याद नहीं है कि मेरी शादी उनसे पहले भी हो चुकी है। लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी शादी दो बार एक ही शख्स से हुई।