आजकल देखा जाता हैं तलाक के कई ऐसे अनोखे मामले सामने आते हैं जो हैरान करने वाले होते हैं और उनपर विश्वास करने के लिए भी दस बार सोचना पड़ता हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले में जहां पत्नी का अंधविश्वास उनके रिश्ते को तोड़ने पर उतारू हो गया। मामला मेरठ फैमिली कोर्ट (Family Court) में पहुंचा हैं जहां पत्नी को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया हैं।
पत्नी द्वारा सुबह-शाम खाने में चार-चार लड्डू देने पर पति ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है। मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है। दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं और उनके तीन बच्चे हैं। फैमिली कोर्ट में पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अंधविश्वास और तांत्रिक के कहने पर सिर्फ लड्डू ही खाने को देती है। सुबह चार और शाम को चार लड्डुओं के अलावा कुछ भी खाने को नहीं मिलता।पति ने बताया, वह कुछ समय पहले बीमार हुआ था। तब पत्नी तांत्रिक के संपर्क में आई। तांत्रिक ने पत्नी को बताया है कि यदि उसे अपनी सारी बातें पति से मनवाना है तो वह उसे रोज लड्डू खिलाए। यह सिलसिला तब से जारी है। मेरठ फैमिली कोर्ट के काउंसलर का कहना है, इस मामले को सुनकर हम हैरान हैं। हम उन्हें काउंसिलिंग (Counseling) के लिए बुला सकते हैं, लेकिन हम उनके अंधविश्वास का इलाज नहीं कर सकते। महिला यह मानकर बैठी है कि लड्डू खिलाने से न सिर्फ उसका पति ठीक हो जाएगा, बल्कि उसकी सारी इच्छाएं भी पूरी हो जाएंगी।