इस कबड्डी प्रतियोगिता में मिलता है अनोखा इनाम, जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे

पुराने समय में कबड्डी एक ऐसा खेल होता था जो कि हर गली में खेला जाता था। हांलाकि आजकल इसका प्रचलन कम हो गया हैं. लेकिन गाँव में आज भी इसकी कई प्रतियोगिताए आयोजित की जाती हैं ताकि खेल के प्रति आज के युवा जागरूक हो सकें। आज हम आपको कबड्डी की ही एक प्रतियोगिता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें इनाम के तौर पर बेहद ही अनोखी चीज मिलती हैं। इसे जान आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। तो आइये जानते हैं कबड्डी की इस अनोखी प्रतियोगिता और इसके अनोखे इनाम के बारे में।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक ऐसी कबड्डी प्रतियोगिता होने वाली है, जो अपने इनाम की वजह से राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, इस प्रतियोगिता में इनाम के तौर पर बकरा, मुर्गा, मछली और अंडा देने की घोषणा की गई है। अनोखे इनाम का ये पर्चा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह अनोखी कबड्डी प्रतियोगिता 15 सितंबर को होने वाली है।

इस अनोखी कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार एक नग बकरा है जबकि द्वितीय पुरस्कार 20 किलो मुर्गा, तृतीय पुरस्कार 15 किलो मछली और चतुर्थ पुरस्कार 200 नग अंडा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल भी दादरगांव पुराना में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, लेकिन उसमें इनाम के तौर पर नकद राशि और स्मृति चिह्न रखे गए थे। शायद इस वजह से प्रतियोगिता में बहुत कम टीमों ने भाग लिया था। यही वजह है कि इस बार आयोजकों ने जीतने वालों को बेहद ही अनोखा इनाम देने की घोषणा की है।