दिखा सोशल मीडिया का पॉवर, दुबई के प्रिंस को उठाना पड़ा यह कदम, जानें पूरा मामला

आज के समय में सोशल मीडिया किसी भी सूचना को फैलाने का सबसे अच्छा जरिया बन चुका हैं। सोशल मीडिया पर कोई भी खबर आग की तरह फैलती है। सोशल मीडिया के इसी पॉवर का सामना करना पड़ा दुबई के प्रिंस को और उन्हें एक महत्वपूर्ण कदम उठाना पड़ा। इस घटना के चलते अबूधाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात आर्म्ड फोर्सेज के डिप्टी कमांडर शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान सोमवार को एक बच्ची के घर जाने के लिए मजबूर हो गए।

दरअसल, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं और इसी दौरे में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता बच्चियों से मिल रहे थे। बच्चियां दोनों तरफ कतार में दोनों मुल्कों के झंडे लिए खड़ी थीं। एक तरफ की बच्चियों से सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान हाथ मिला रहे थे और दूसरी लाइन की बच्चियों से अबूधाबी के क्राउन प्रिंस जाएद अल नाह्यान। इसी दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की लाइन से भागकर एक बच्ची अल नाह्यान की लाइन में उनसे हाथ मिलाने आ गई।

अल नाह्यान जैसे ही उस बच्ची के क़रीब आए उस बच्ची ने उसका अपना हाथ उनकी तरफ बढ़ाया लेकिन अबूधाबी के क्राउन प्रिंस बिना देखे ही आगे बढ़ गए। बच्ची इससे बेहद निराश हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बाद में अल नाह्यान उस बच्ची के घर गए और उससे मिले। अल नाह्यान आयशा मोहम्मद मशहीत अल मजरोई के घर गए और परिवार वालों से भी बात की। यूएई में अल नाह्यान के उस बच्ची से मिलने का वीडियो भी वायरल हो गया। इस मुलाकात की तस्वीरें अबूधाबी के क्राउन प्रिंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट की गई है।