रहस्यमयी जगह जिसके पास जाते ही हो जाती है मौत, कहते हैं इसे 'नर्क का द्वार'

यह दुनिया रहस्यों से भरी हैं और कई रहस्य तो ऐसे हैं जिनपर विश्वास कर पाना बहुत मुश्किल होता हैं। इन्हीं रहस्यों में से कई तो ऐसी जगह हैं जहां जाना भी इंसान के लिए अभिशाप के समान हैं। जी हाँ, आज हम आपको ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे 'नर्क का द्वार' कहा जाता हैं और इसके पास जाते हैं इंसान हो या जानवर उसकी मौत हो जाती हैं। हम बात कर रहे हैं तुर्की के प्राचीन शहर हेरापोलिस में स्थित एक मंदिर की जहां जो भी गया हैं वह लौट कर नहीं आया है। तो आइये जानते हैं इस रहस्यमयी जगह के बारे में।

लोग इस मंदिर के दरवाजे को 'नर्क का द्वार' कहने लगे। हालांकि वैज्ञानिकों द्वारा लोगों की रहस्यमयी मौतों की गुत्थी सुलझा ली गई है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मंदिर के नीचे से लगातार जहरीली कार्बन डाई ऑक्साइड गैस रिसकर बाहर निकल रही है, जिसके संपर्क में आते ही इंसानों और पशु-पक्षियों की मौत हो जाती है। कहते हैं कि ग्रीक, रोमन काल में भी लोग मौत के डर की वजह से यहां जाने से डरते थे।

वैज्ञानिकों के शोध के मुताबिक, मंदिर के नीचे बनी गुफा में बहुत बड़ी मात्रा में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस पायी गई है। यहां गुफा के अंदर इस जहरीली गैस की मात्रा 91 फीसदी है जबकि आमतौर पर मात्र 10 फीसदी कार्बन डाई ऑक्साइड ही किसी भी इंसान को महज 30 मिनट में मौत की नींद सुला सकता है। आश्चर्यजनक रूप से गुफा पूरी तरह से वाष्प से भरी होने की वजह से काफी धुंधली और घनी है, जिसकी वजह से यहां जमीन भी मुश्किल से ही दिखाई देती है। इसके अंदर से निकल रही भाप की वजह से ही यहां आने वाले कीड़े-मकोड़े और पशु-पक्षी मारे जाते हैं। ये जगह