कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जहां एक तरफ पूरी दुनिया के डॉक्टर रिसर्च कर रहे है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस से बेपरवाह हैं और इसके मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अजीबो-गरीब मीम्स बनने लगे हैं। कोरोना वायरस पर कुछ ऐसे मीम्स बने हैं जिन्हें पढ़ने और देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बता दे, जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) ने चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया, भारत समेत दुनिया के करीब 70 से ज्यादा देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 3000 से ज्यादा हो गई है और 90,000 लोग इससे संक्रमित है जिनका इलाज चल रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पूरे देश से 29 मामले सामने आए हैं जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं तो 26 का इलाज जारी है। कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार का दावा है कि हम इससे लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग मास्क और हैंड सैनेटाइज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के असर को बढ़ते देख सरकार की ओर से कई तरह की सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है। इनमें बार-बार हाथ धोना, एक दूसरे से दूरी बनाए रखना, भीड़ वाले इलाकों से बचना शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने भी अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किया है, जिसमें होली मिलन समारोह भी शामिल है।