VIDEO : यहां इमारत के अंदर से गुजरती है ट्रेन, 19 मंजिला बिल्डिंग में बना है स्टेशन

आज के समय में बढ़ती तकनिकी से कई ऐसी चीजें संभव हो पाई हैं जो आम लोगों की सोच से परे होती हैं। इसके आपको कई अनोखे नजारे देश-दुनिया में देखने को मिलेंगे। ऐसा ही एक अनोखा वीडियो आज इस कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं जो चीन का हैं। यहां एक ट्रेन 19 मंजिला इमारत के अंदर से गुजरती है और ईमारत में बाकायदा स्टेशन भी बना हुआ हैं। आपको सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस अनोखी ट्रेन के वीडियो को @wowinteresting8 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। ये वीडियो कोई ग्राफिक्स या भ्रमित करने वाली तस्वीर नहीं बल्कि सौ फीसदी सच है।

वायरल हो रहा वीडियो दक्षिण पूर्वी चीन के माउंटेन सिटी चंक्विंग की आबादी करोड़ों में है। मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट वाली बिल्डिंगों वाले इस शहर में जगह की इतनी कमी है कि मोनो ट्रेन चलाने के लिए भी जगह नहीं है। जब यहां रेलवे ट्रैक बनाया जाने लगा तो रास्ते में एक 19 मंजिला बिल्डिंग आ गई। कोई और देश होता तो शायद बिल्डिंग को हटाया जाता, लेकिन चीन के इंजीनियर्स ने कुछ अलग ही कर दिया। उन्होंने 19 मंजिला बिल्डिंग के छठें और आठवें फ्लोर को चीरते हुए सीधा ट्रेन रूट बना दिया। आज ये ट्रेन अपनी इसी खूबी की वजह से दुनिया भर में मशहूर हो चुकी है। चीन में माउंट सिटी के तौर पर मशहूर इस जगह पर 3 करोड़ से भी ज्यादा लोग रहते हैं, जिनके लिए ये ट्रेन सबसे ज्यादा सुविधाजनक है।

इस वीडियो को लाखों लोगों ने पसंद किया है और इस पर आश्चर्य जताया है। फ्लोर्स को इस तरह काटा गया कि ट्रेन के गुजरने से किसी को कोई परेशानी नहीं होती, जबकि इस बिल्डिंग के लोगों के लिए अपना स्टेशन भी है, जहां से वे सीधा ट्रेन तक पहुंच जाते हैं। साइलेंसिंग तकनीक के ज़रिये ट्रेन का शोर भी इतना कम कर दिया है कि ये किसी डिशवॉशर जितनी ही आवाज़ करती है।