यहाँ शादी में जाने के लिए माननी पड़ती है कुछ शर्ते, जिनके बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान

समय के साथ हर चीज में बदलाव हुआ हैं। उसी तरह शादियों के करने के तरीके में भी बदलाव आए हैं। आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग, थीम वेडिंग का ज़माना हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आपको शादी एम् सरीक होने के लिए भी कुछ शर्तों को मानना पड़ेगा और ये शर्ते भी हैरान कर देने वाली हैं। तो आइये जानते है इन शर्तों के बारे में।

* शादी में आने वाले लोगों को ये कहा गया है कि वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करें।

* शादी से पहले सभी मेहमान 30 मिनट पहले विवाह स्थल पर पहुँच जाएँ।

* शादी में कोई भी सफेद, क्रीम और स्लेटी रंग के कपड़े पहनकर न आए।

* शादी में आने वाली महिलाएं ज्यादा मेकअप न करें।

* महिलाएं खुले बाल करके शादी में ना आएं, जुड़ा या छोटी बना कर ही आएं।

* मेहमान शादी का वीडियो न बनाएं, चाहें तो फोटो खींच सकते हैं।

* इतना ही नहीं शादी में दुल्हन से बिल्कुल भी बात न करें।

* मेहमान 5 हज़ार से कम का गिफ्ट लाये तो उन्हें वापस कर दिया जायेगा।

* शादी में अगर दूल्हा दुल्हन के साथ वाइन पीने के लिए तैयार हैं तो ही शादी में शरीक हों।

* तस्वीरें किस 'हैशटैग' के साथ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की जाएँगी इसकी भी जानकारी दी गई है।