'कंपकंपा देने वाला नज़ारा!' जब एक शख्स ने नंगे हाथों से उठाया विशालकाय किंग कोबरा, देखकर सहम गए लोग

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। इसमें एक शख्स 'दैत्याकार' किंग कोबरा (King Cobra) को बेहद सहजता के साथ अपने नंगे हाथों से उठाता हुआ नजर आ रहा है। केवल 11 सेकंड की इस वीडियो क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। लोग जहां सांप के खतरनाक साइज को देखकर सहम गए, वहीं उस व्यक्ति के हौसले और आत्मविश्वास ने सबको चौंका दिया।

भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान, जो अक्सर वाइल्डलाइफ की अनसुनी और दिलचस्प कहानियां साझा करते हैं, उन्होंने इस वीडियो को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से शेयर किया है। 2016 बैच के अधिकारी कासवान ने इस वीडियो के साथ लिखा– क्या आपने कभी किंग कोबरा के असली आकार के बारे में सोचा है? क्या आप जानते हैं कि यह भारत में कहां पाया जाता है? और जब यह सामने आ जाए, तो क्या करना चाहिए?

वीडियो में भले ही स्थान का ज़िक्र नहीं है, लेकिन किंग कोबरा आमतौर पर भारत के पश्चिमी घाट, पूर्वोत्तर राज्यों और ओडिशा के कुछ घने जंगलों में पाए जाते हैं। इन इलाकों में वन्यजीवों से सामना होना आम बात है, लेकिन इतना बड़ा सांप देखना आज भी दिल दहलाने वाला अनुभव होता है।

किंग कोबरा को दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप माना जाता है। यह करीब 18 फीट तक लंबा हो सकता है और इसका ज़हर इतना खतरनाक होता है कि एक वयस्क हाथी को भी जान से मार सकता है। सोचिए, ऐसा सांप अगर किसी के सामने आ जाए, तो उसकी हालत कैसी होगी?

हाल ही में, केरल के तिरुवनंतपुरम के पेप्पारा क्षेत्र से भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जहां एक छोटी जलधारा के किनारे करीब 18 फीट लंबा किंग कोबरा देखा गया था। वन विभाग की एक साहसी महिला बीट अधिकारी ने महज छह मिनट में उसे रेस्क्यू कर लिया था। यह नजारा भी लोगों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं था।

इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि इंसान अगर संयम और समझदारी से काम ले, तो वो किसी भी खतरे को मात दे सकता है – चाहे वो एक ‘दैत्याकार’ किंग कोबरा ही क्यों न हो।