जंगल सफारी के दौरान उस समय हम घबरा जाते है जब कोई जानवर हमारी गाड़ी के काफी नजदीक आ जाता है। ऐसे में अगर वो जानवर बाघ हो तो घबराना लाजमी है। ऐसा ही कुछ हुआ इन पर्यटकों के साथ जब सफारी कार के सामने बाघ आ गया और जोर-जोर से दहाड़ मारने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी सुशांत नंदा (Sushant Nanda) ने शेयर किया है। 20 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ जोर से दहाड़ता मारता है और पर्यटकों से भरी सफारी जीप की ओर बढ़ता है। पर्यटक जीप के ड्राइवर से गाड़ी को पीछे कहते दिख रहे हैं। इस वीडियो को 4 मार्च को शेयर किया गया है और अब तक इसको 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बाघ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जोर से दहाड़ रहा है। वो दुनिया को यह बताना चाहता है कि यह उसका क्षेत्र है। फिर भी पर्यटक उसके जाने का इंतजार करते दिखे।' तौलिया निगल गया था अजगर, डॉक्टरों ने ऐसे निकाला, देखे वीडियो
बिना कान के भी आखिर सांप कैसे सुन लेते हैं बीन की धुन
हाथी अपनी सूंड से फर्स पर गिरा छोटा सा सिक्का भी उठा सकता है, जानें इनके बारे में