सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते है जिसकी वजह से ये वीडियो वायरल होते रहते है। एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी देखा जा रहा है। 2 मिनट 7 सेकंड के इस वीडियो में बाघ नहाते हुए दिखाई दे रहे है। इसके अलावा कई बाघ भी जलाशय के आसपास दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुधा रामन ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस पहले इस क्लिप को ट्विटर यूजर आदित्य डिकी सिंह ने पोस्ट किया था, जो एक सफारी ऑपरेटर और फोटोग्राफर हैं। सोशल मीडिया पर इस को अबतक 12 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ पानी तैरते हुए नजर आ रहा है, जबकि तीन और बाघ उसे पानी का आनंद लेते हुए देख रहे हैं। वीडियो के आखिर में आप बाघों को खेलते और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए भी देख सकते है।
सुधा रामन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'बाघों को देखने और आनंद लेने के लिए उत्कृष्ट वीडियो। बड़ी बिल्लियों में केवल बाघ ही पानी में अधिक समय बिताना पसंद करते हैं। जब बाघों का संरक्षण किया जाता है तो जलाशयों सहित संपूर्ण परिदृश्य संरक्षित हो जाता है।'
इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि यह वीडियो उन्होंने कैसे शूट किया। उन्होंने लिखा, 'मैंने जीप के डैश पर टेबलटॉप ट्राइपॉड पर लगा एक छोटा #Lumix GH5 कैमरा छोड़ दिया, जबकि मैंने इसके बाद भी तस्वीरें लीं। यह क्लिप GH5 से है।'