आजकल का समय ऑनलाइन का जमाना है जहाँ पर सभी काम ऑनलाइन किये जाने पसंद किये जाते है क्योंकि इसमें समय की बचत भी होती है और सहूलियत भी रहती हैं। वर्तमान समय में ऑनलाइन फ़ूड आर्डर का प्रचलन भी बहुत बड़ा है। लेकिन समय-समय पर ऐसे कई वाकये सामने आते है जब ऑनलाइन फ़ूड का गड़बड़झाला सामने आता हैं। एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है जिसमें महिला के खाने में 40 मरे हुए कॉकरोच निकले। आइये जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।
दरअसल, चीन में एक महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर कर अपनी एक फेवरेट डक डिश ऑर्डर की। उसके बाद उन्हें जो खाना डिलीवर किया गया तो उसमें एक या दो नहीं बल्कि 40 मरे हुए कॉकरोच निकले। मामला चीन के शैन्तोऊ शहर का है। अच्छी बात ये थी कि महिला को फूड खाने से पहले ही ये कॉकरोच दिख गए। हालांकि, महिला ने इस डिश में से एक-एक करके इन 40 कॉकरोच को बाहर निकाल कर दो अलग-अलग टिश्यू पेपर पर रखा है जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपने दोस्तों के साथ खाने की तैयारी कर रही थी, तभी उसे डिनर डिलीवर किया गया। पैकेट खोलते ही अपनी डक डिश में मरे हुए कॉकरोच देखकर वह हैरान रह गई। मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कॉकरोच दिखाए गए हैं। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया कि उसके एक दोस्त ने सबसे पहले खाने में एक कॉकरोच देखा और उसको बाहर किया लेकिन तभी उसने देखा कि और भी कई कॉकरोच डिश में पड़े हुए थे। महिला की दोस्त ने दावा किया है कि खाने में करीब 40 कॉक्रोच थे।
महिला ने ना सिर्फ रेस्तरां की शिकायत की बल्कि अपना सारा पैसा भी वापिस लिया और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी है। पुलिस अब स्थानीय फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है। रेस्त्रां ने घटना को लेकर माफी मांगी है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्त्रां ने 15 दिन के लिए बिजनेस सस्पेंड करने का फैसला किया है। यह अब तक साफ नहीं है कि खाना ताजा तैयार किया गया था या फिर पहले से रखे गए खाने को गर्म करके डिलीवरी की गई। सोशल मीडिया पर इस खबर पर लोगों ने हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी है और रेस्त्रां के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।