एक ऐसा शख्स जो खा गया ढाई किलो मिर्च, वो भी सिर्फ एक प्रतियोगिता जीतने के लिए

आज के समय में लोग कम मिर्ची से बना भोजन करना ही पसंद करते हैं और हर कोई अपने दैनिक जीवन में ज्यादा मिर्च खा भी नहीं पाता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इतनी मिर्चियाँ खाई की उसपर विश्वास भी नहीं किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

चीन में एक शख्स है जो महज दो मिनट में ढाई किलो मिर्च खा गया। चीनी शख्स ने यह कारनामा कर दिखाया है एक प्रतियोगिता में। कॉम्पिटिशन में कुल 9 लोगों ने हिस्सा लिया था। जीतने वाले व्यक्ति ने 2 मिनट में 47 मिर्चियां खाकर यह इनाम अपने नाम कर लिया। विजेता को 24 कैरेट सोने की मिर्ची से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगियों को काली मिर्च के पानी में खड़ा कर बहुत मसालेदार मिर्च उनके मुहं में भर दी जाती है। विजेता सिचुआन के चेंगदू शहर से है। जो मसालेदार भोजन के लिए मशहूर है।

इस शख्स ने तो कॉम्पिटिशन के दौरान मिर्ची खाई जबकि चीन में एक और शख्स है जो रोजाना ढाई किलो मिर्ची खाता है। वह पिछले करीब 10 सालों से ऐसा करता आ रहा हैं और मेडिकल रिपोर्ट में भी बिल्कुल सामान्य है।

ली योंगझी नाम के इस शख्स को मिर्ची किंग के नाम से जाना जाता है। योंगझी को मिर्ची खाने का इतना शौक है कि उन्होंने अपने घर में अलग अलग तरह की मिर्ची के पौधे लगा रखे है। योंगझी का कहना है कि खाने में तीखापन ना हो तो खाने का मजा नहीं आता। वह मिर्ची स्नैक्स की तरह खाते है।