नार्थ कोरिया के ये अनोखे कानून जान लगेगा आपको झटका

आप सभी यह तो जानते ही हैं कि नार्थ कोरिया एक ऐसा देश हैं जो दुनिया से अलग ही सोच रखता हैं और अपनी मनमानी करता हुआ नजर आता हैं। ऐसे ही अनोखे हैं यहां के कानून जो बेहद अजीबोगरीब और अनोखे हैं। जी हां, आज इस कड़ी में हम आपको नार्थ कोरिया के ऐसे कानून बताने जा रहे हैं जिनपर आपको विश्वास नहीं होगा और तगड़ा झटका लगेगा। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

- नार्थ कोरिया में आप आसानी से अपने लिए वाहन नहीं ख़रीद सकते, नॉर्थ कोरिया में सिर्फ चुनिंदा सरकारी अफसरों के पास ही वाहन होता है और अगर किसी व्यक्ति को निजी इस्तेमाल के लिए वाहन खरीदना हो तो इसके लिए उसे अलग से परमिशन लेनी पड़ती है।

- दोस्तो जैसा कि अक्सर भारत में देखा जाता है, कोई भी व्यक्ति अगर सरकार के किसी फैसले से सहमत नहीं है तो वह सरकार के खिलाफ आलोचना कर सकता है लेकिन अगर नॉर्थ कोरिया में किसी नागरिक ने सरकार की आलोचना करने की कोशिश की तो इसकी सजा के रूप में उसे फांसी भी दी जा सकती है।

- नार्थ कोरिया के नागरिक देश छोड़कर भी नहीं जा सकते, अगर किसी कारण बाहर जाना है तो इसे लिए सरकार से विशेष परमिशन लेनी पड़ेगी।

- नार्थ कोरिया में आप भारत की तरह इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते। नार्थ कोरिया में इंटरनेट भी दुनियां से अलग होता है, वहाँ के लोग सिर्फ कुछ चुनिंदा वेबसाइट ही चला सकते हैं जो वहाँ की सरकार द्वारा जारी की जाती हैं।

- नार्थ कोरिया में एडल्ट फिल्में भी पूरी तरह से बैन हैं और अगर कोई एडल्ट फिल्में देखता हुआ पाया जाता है तो इसे मृत्यु दंड दिया जाता है।