अक्सर हमारे साथ कई घटनाएं ऐसी होती हैं जिनके बारे में वापस सोचा जाए तो खुद पर ही हंसी आने लगती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला विदेश में एक महिला के साथ जो कि बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए कार में जा रही थी लेकिन बच्चों को घर पर ही भूल आई। इसकी जानकारी खुद महिला में विडियो के जरिए सोशल मीडिया पर दी। उसे अपनी गलती का अहसास उस समय हुआ जब वह कार चलाते हुए घर से काफी दूर तक निकल गई थी।
इस बारे में काफी देर तक बच्चों की आवाजें न आने पर जब उसने पीछे पलटकर देखा तब बच्चे कार की पिछली सीट पर नहीं थे। इसके पश्चात् महिला को याद आया कि वह अपने बच्चों को तो घर पर ही भूल गई है। इस घटना का महिला द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया जिसे पश्चात् में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर कर यह पूरा मामला शेयर किया था।अपने साथ हुई इस हास्यास्पद घटना की जानकारी लगने के पश्चात् पहले तो महिला घबऱा गई, लेकिन बाद में जब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह खुद को अपने ऊपर ही हंसने से नहीं रोक पाई। इसी बीच महिला द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया जिसमें वह कह रही है 'वे कार में नहीं हैं। मैं मेरे बच्चों के बिना ही स्कूल जा रही थी। मैं बच्चों को स्कूल ले जा रही हूं और उन्हें कार में बैठाना ही भूल गई थी। अब मुझे वापस घर जाना होगा और उन्हें लेना होगा। मैं इस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रही हूं। मैंने अपने बच्चों को घर पर ही छोड़ दिया।