इस दुनिया में कई लोग हैं जो अपने अनोखे रिकार्ड्स के लिए जाने जाते हैं और उनेक नाम कई रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके नाम ऐसा अनोखा रिकॉर्ड हैं कि आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं भटिंडा पंजाब निवासी हरप्रीत देव की जिन्होनें अपने जूनून के चलते 65 हजार किलोमीटर गाड़ी बैक में चलाने का रिकॉर्ड बनाया हैं।
भटिंडा के हरप्रीत देव पिछले 12 सालों से बैक गियर में गाड़ी चलाते हैं। ये बताते हैं कि एक बार मैं कहीं गया था वहां गाड़ी खराब हो गई और बैक गियर में अटक गई। वहां कोई मिस्त्री भी नहीं था। काफी परेशान हुआ फिर बैक गियर में ही गाड़ी चलाकर आया। इसके बाद कॉन्फिडेंस आ गया। लेकिन पहले चोरी से चलाता था। खुद को परफेक्ट करने के बाद ही लोगों के सामने आया।हरप्रीत अब तक करीब 65 हजार किलोमीटर गाड़ी बैक में चला चुके हैं। इनकी कार में चार रिवर्स गियर और एक फ्रंट गियर लगा लिया। जिसे उन्होंने मैकेनिकों की मदद से खुद ही तैयार कराया है। अपने इस टैलेंट को आगे बढ़ाने उन्होंने एक बैक गियर ड्राइविंग स्कूल भी खोला है जहां वे रिवर्स गियर की खूबियां बताते हैं। लोग उन्हें पीछे गाड़ी चलाते देखकर हैरान रह जाते हैं। इन्होंने अब तक 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से रिवर्स गाड़ी चलाई है। हरप्रीत का नाम वल्र्ड यूनिक रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज में हो चुका है।