यह प्रकृति बेहद अनोखी हैं जिसमें आए दिन कई ऐसी अनोखी चीजें देखने को मिलती हैं जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसा ही अनोखा हैं एक भूतिया गांव जो 30 साल से नदी के अंदर डूबा हुआ था और अब जब बाहर आया तो लोग उसे देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हम बात कर रहे हैं स्पेन के लोबोइस में स्थित गांव एसेरेडो की। बताया जाता है कि स्पेन में साल 1930 में भयानक बाढ़ आई थी जिसमें यह गांव डूब गया था। जब इस झील का पानी कम होता है, तो गांव दिखाई देने लगता है।
1992 में यहां के लोगों को दूसरे स्थान पर जबरन भेज दिया था, क्योंकि यहां पर जलाशय के लिए रास्ते का निर्माण किया जाना था। यह गांव पुर्तगाल के जलविद्युत संयंत्र के डूब क्षेत्र में स्थित था। एक दिन जलाशय से पानी छोड़ दिया गया जिसकी वजह से लिमिया नदी का अचानक पानी बढ़ गया। बाढ़ की वजह से एसेरेडो गांव और आसपास के क्षेत्र पानी में डूब गए। प्रशासन ने गांव के लोगों से दूसरे स्थान पर जाने के लिए कहा, लेकिन जब लोग नहीं माने, तो जबरन गांव को खाली करा दिया गया। यह गांव झील के अंदर छिपा है। जब लिंडोसो जलाशय का पानी कम हो जाता है, तो यह गांव नजर आता है। जब एक बार झील में फिर पानी कम हआ है, तो एसेरेडो गांव दिखाई दिया है। ज्यादा समय तक झील में डूबे रहने की वजह से लोग इस गांव को भूतिया भी कहते हैं। एसेरेडो गांव के झील से बाहर आने के बाद यहां स्थित घर जर्जर दिखाई देते हैं। झील में पानी कम होने की वजह से यह गांव बाहर आ गया है, तो पलायन करने वाले लोग आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह अपने अतीत को सहेजकर रखना चाहते हैं। जलाशय का पानी बढ़ने के बाद फिर गांव डूब जाएगा।