Tesla Car को हवा में उड़ा दिया, 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया ये खतरनाक वीडियो

टेस्ला कार (Tesla Car) जोकि दुनिया में अपनी सेफ्टी, स्पीड और ऑटोमैटिक ड्राइविंग मोड के लिए जानी जाती है, उसे एक शख्स ने हवा में उड़ा दिया। इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा कि किसी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग चल रही हो। यह वीडियो टिकटॉक और ट्विटर पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमेरिका के लॉस एंजेलिस का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी है। इसमें दिखता है कि एक काले रंग की टेस्ला कार दूर से आ रही है। अचानक से चढ़ाई पर आने के बाद ड्राइवर उसकी रेस ज्यादा दे देता है, इसके बाद कार जंप कर जाती ही। वो हवा में उड़ती हुई नजर आती है। लगभग 50 फीट दूर तक उसने कार को जंप करवा दिया।

जब कार हवा में उछलती है उसके बाद सबसे मुश्किल काम होता है जमीन पर लैंड करना। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वो लैंडिंग करती है तो उसका आगे का हिस्सा जमीन से टकरा जाता है। यानी कि अगर थोड़ी सी चूक हो जाती, तो कार पलट सकती थी लेकिन ऐसा नहीं होता। बल्कि वो परफेक्ट लैंड हो जाती है। लेकिन उसका बंपर टूट जाता है और बाद में आगे से बोनट भी खुल जाता है और आगे पड़े डिब्बों से जाकर टकरा जाती है। @chazzydawgg नाम के ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। खबर लिखे जानते तक इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।