अपने किसान माता-पिता को दी गई शख्स की यह अनोखी श्रद्धांजलि ला देगी आपकी आंखों में आंसू!

अपनों के इस दुनिया से जाने के बाद लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और इसके लिए सभी का अपना-अपना अंदाज होता हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक बेटे का अपने किसान माता-पिता को श्रद्धांजलि देने का अनोखा अंदाज बहुत पसंद किया जा रहा हैं। यह नजारा इतना मार्मिक हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे! यहां शख्स ने आपने माता-पिता की ऐसी तस्वीर बनाई जिसे देखने वाले देखते ही रह गए। यह तस्वीर किसी कागज या कपड़े पर नहीं बल्कि जमीन पर उकेरी गई रही जिसे केवल आसमान से या ड्रोन के लेंस से ही देखा जा सकता है। मामला चिंतलूर गांव का हैं जहां हरे-भरे धान के खेतों के ऊपर जैसे ही एक ड्रोन उड़ता है, एक पगड़ी वाले पुरुष और बिंदी और आभूषण वाली महिला की तस्‍वीर दिखाई देती है।

मिली जानकारी के तहत निजामाबाद से 35 किमी दूर एक गांव में रहने वाले किसान गंगाराम चिन्नी कृष्णुडु ने अपनी खेतीहर जमीन की फसल पर अपने माता-पिता की तस्‍वीर उतार दी है। वहीं इसके लिए उन्‍होंने तीन प्रकार के धान के बीजों का उपयोग किया है। उनका कहना है मेरे माता-पिता का 21 साल पहले निधन हो गया था और उन्होंने मुझे छठी कक्षा तक पढ़ाया और यह उन्हें याद करने और दुनिया को दिखाने का मेरा तरीका है। चिन्नी कृष्णुडु बताते हैं क‍ि ''इसे बनाने में बहुत मेहनत लगी और इसके ल‍िए जुनून की जरूरत थी। मैंने इसके ल‍िए एक चित्रकार को काम पर रखा और उसे अपने माता-पिता की एक तस्वीर दी। फिर उसने लाइनें बनाने के लिए रस्सियाँ खरीदी।''

इसी के साथ आगे चिन्नी कृष्णुडु ने बताया क‍ि पहले उन्होंने बंगारू गुलाबी, पंचरत्न, चिंतालुरू सन्नालू वैराइटी के धान के पौधे तैयार किए। उसके बाद उन्होंने माता-पिता का चित्र बनाया और उस पर धान की रोपाई की। जैसे-जैसे पौधे बड़े होते गए माता-पिता का चित्र साफ नजर आने लगा। वीडियो और ड्रोन के जरिए उन्होंने इस खेत की तस्वीर ली।